Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jun, 2025 11:09 AM
तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर पेड़ की ऊंची टहनी पर बैठकर 500-500 के असली नोटों को नीचे फेंकता नज़र आ रहा है. यह अनोखी घटना...
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर पेड़ की ऊंची टहनी पर बैठकर 500-500 के असली नोटों को नीचे फेंकता नज़र आ रहा है. यह अनोखी घटना कोडाइकनाल के मशहूर गुना केव्स इलाके की बताई जा रही है जहाँ गर्मियों के मौसम में पाँच लाख से ज़्यादा टूरिस्ट घूमने पहुँचे हैं.
पर्यटकों के बैग से चुराया बंडल, फिर कर दी नोटों की बारिश
यह मज़ेदार और चौंकाने वाली घटना तब शुरू हुई जब कर्नाटक से आए कुछ पर्यटक गुना केव्स में घूम रहे थे. तभी एक बंदर ने मौका देखकर उनके बैग से 500-500 के नोटों का एक बंडल चुरा लिया. सभी पर्यटक यह देखकर हैरान रह गए और सोचने लगे कि अब तो पैसे गए लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको और भी ज़्यादा चौंका दिया.
बंदर बैग से नोटों का बंडल लेकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और वहाँ बैठकर एक-एक करके नोटों को इंसानों की तरह निकालने लगा. पहले उसने कुछ नोटों को फाड़ने की कोशिश की फिर उन्हें नीचे फेंकना शुरू कर दिया. वहाँ मौजूद एक पर्यटक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों के मज़ेदार रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, बंदर को भी समझ आ गया कि नोटों की कोई वैल्यू नहीं रही. वहीं कुछ लोगों ने शक ज़ाहिर किया कि कहीं ये नोट नकली तो नहीं थे हालाँकि वीडियो में नोट असली दिख रहे हैं.
कोडाइकनाल में बंदरों की पुरानी शरारतें
कोडाइकनाल में बंदरों की शरारतें कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें बंदर टूरिस्ट्स का मोबाइल, चिप्स के पैकेट, पानी की बोतल या अन्य सामान छीनते हुए नज़र आते हैं लेकिन पैसे चुराकर पेड़ से फेंकने का यह मामला पहली बार सामने आया है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है. यह घटना दिखाती है कि कैसे जंगली जानवर भी कभी-कभी अप्रत्याशित व्यवहार कर सकते हैं और यह पर्यटकों के लिए एक यादगार हालाँकि थोड़ी महंगी अनुभव बन गई.