Roll Cloud Video: भीषण गर्मी के बीच समुद्र किनारे कैमरे में कैद हुआ 'कुदरत का अजूबा', चौंकाने वाला Video वायरल

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 09:26 AM

unique roll cloud seen in portugal shocking video goes viral

इन दिनों पुर्तगाल भीषण गर्मी की चपेट में है लेकिन इसी तपती गर्मी के बीच समुद्र किनारे एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह न तो कोई तूफ़ान था और न ही कोई प्राकृतिक आपदा बल्कि बादलों की एक दुर्लभ और बेहद ख़ूबसूरत आकृति थी। इस...

इंटरनेशनल डेस्क। इन दिनों पुर्तगाल भीषण गर्मी की चपेट में है लेकिन इसी तपती गर्मी के बीच समुद्र किनारे एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह न तो कोई तूफ़ान था और न ही कोई प्राकृतिक आपदा बल्कि बादलों की एक दुर्लभ और बेहद ख़ूबसूरत आकृति थी। इस अनोखी बादल संरचना को "रोल क्लाउड" कहा जाता है। यह दृश्य इतना मनमोहक था कि वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किए।

क्या है 'रोल क्लाउड'?

'रोल क्लाउड', जिसे हिंदी में "लुढ़कता हुआ बादल" भी कहा जा सकता है एक बेलन के आकार का लंबा और क्षैतिज रूप में फैला हुआ बादल होता है। यह बादल आमतौर पर ज़मीन के काफी करीब नज़र आता है और देखने में ऐसा लगता है मानो वह धीरे-धीरे घूमते हुए आगे बढ़ रहा हो। यह एक ऐसा दृश्य है जो कम ही देखने को मिलता है इसीलिए पुर्तगाल में इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।

PunjabKesari

कैसे बनता है यह दुर्लभ बादल?

रोल क्लाउड एक दुर्लभ मौसमी घटना है जो एक विशेष प्रक्रिया से बनती है। यह तब होता है जब गर्म और नम हवा ऊपर उठकर ठंडी हवा से टकराती है। इस प्रक्रिया से वायुदाब में एक खास तरह का संतुलन बनता है जिसके कारण बादल एक बेलन की तरह लंबा और गोल आकार ले लेते हैं। आमतौर पर ये बादल या तो तूफान से ठीक पहले दिखाई देते हैं या फिर तटीय इलाकों में जहाँ हवा का प्रवाह इस तरह की आकृति बनाने के लिए अनुकूल होता है।

पुर्तगाल में यह रोल क्लाउड समुद्र के किनारे देखा गया जब मौसम में अचानक बदलाव हुआ। वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार यह विशाल बादल समुद्र की सतह के साथ धीरे-धीरे ज़मीन की ओर बढ़ रहा था मानो आकाश से कोई विशाल चादर लुढ़कती हुई चली आ रही हो।

'प्राकृतिक अजूबा' बताकर लोगों ने लिए नज़ारे के आनंद

इस अनोखी घटना को देखकर कई लोगों ने इसे एक प्राकृतिक अजूबा बताया। समुद्र किनारे मौजूद बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी ने इस मनमोहक दृश्य की तस्वीरें लीं और इसका भरपूर आनंद उठाया।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही यह नज़ारा बहुत दुर्लभ होता है लेकिन इसमें किसी तरह का ख़तरा नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार रोल क्लाउड आमतौर पर नुकसानदायक नहीं होते। ये देखने में भले ही भयावह या विशाल लगें लेकिन इनके साथ न तो तेज़ बारिश होती है और न ही बिजली गिरती है। ये बस वातावरण में हो रहे बदलाव का एक ख़ूबसूरत और दुर्लभ संकेत होते हैं। यह घटना पुर्तगाल के लोगों के लिए गर्मी के बीच एक यादगार और अद्भुत अनुभव लेकर आई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!