वायरल हुआ श्रेयस अय्यर की मां का जलवा: बेटे को किया क्लीन बोल्ड, Video देख बोले यूजर्स - 'मां के सामने डिफेन्स नहीं चलता!'

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 01:39 PM

shreyas iyer got clean bowled in front of his mother video goes viral

सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस अपने घर की गैलरी में अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी मां उन्हें...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस अपने घर की गैलरी में अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी मां उन्हें गेंदबाज़ी कर रही थीं और एक गेंद पर उन्होंने श्रेयस को बोल्ड कर दिया। बेटे को आउट करने के बाद जिस अंदाज़ में उनकी मां ने जश्न मनाया वह फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "केवल इस बार सरपंच (नेता) को बोल्ड होने पर बुरा नहीं लगा होगा।"

 

फैंस के मजेदार कमेंट्स से वीडियो और हिट

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कई मज़ेदार कमेंट्स किए हैं जो इस वीडियो को और भी ज़्यादा वायरल कर रहे हैं:

 

 

 

IPL 2025 में शानदार फॉर्म में थे श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वह घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

श्रेयस अय्यर इससे पहले IPL 2025 में खेलते हुए नज़र आए थे जहाँ उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 के फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही थी लेकिन खिताबी जंग में उन्हें RCB से हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 17 मैचों में 50.33 के औसत से 604 रन बनाए थे। इस सीज़न में उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन रहा। IPL 2025 में अय्यर ने कुल 6 अर्धशतक लगाए थे जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है। यह वीडियो दिखाता है कि मैदान से दूर होकर भी अय्यर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और अपनी मां के साथ इस तरह के पल साझा कर रहे हैं।

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!