Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Jul, 2025 01:39 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस अपने घर की गैलरी में अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी मां उन्हें...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस अपने घर की गैलरी में अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी मां उन्हें गेंदबाज़ी कर रही थीं और एक गेंद पर उन्होंने श्रेयस को बोल्ड कर दिया। बेटे को आउट करने के बाद जिस अंदाज़ में उनकी मां ने जश्न मनाया वह फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "केवल इस बार सरपंच (नेता) को बोल्ड होने पर बुरा नहीं लगा होगा।"
फैंस के मजेदार कमेंट्स से वीडियो और हिट
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कई मज़ेदार कमेंट्स किए हैं जो इस वीडियो को और भी ज़्यादा वायरल कर रहे हैं:
-
एक फैन भरत जागोर ने नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज़ में लिखा, "गुरु, बॉल ने पड़ के जो कांटा बदला है उसका कोई जवाब नहीं...खटैक।"
-
बनी नाम के यूज़र ने लिखा, "शायद मां को भी उनकी कमजोरी पता है।"
-
नारायण लाल नाम के एक फैन ने मां के जश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, "मां का सेलिब्रेशन तो देखिए।"
-
धुरवील दावे नाम के यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में कहा, "मां के सामने डिफेन्स नहीं चलता।"
-
वहीं विनीत राज नाम के एक यूज़र ने लिखा, "मां का निशाना कभी नहीं चूकता...बॉल हो या चप्पल, हमेशा लक्ष्य पर सटीक निशाना लगता है।"
IPL 2025 में शानदार फॉर्म में थे श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वह घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
श्रेयस अय्यर इससे पहले IPL 2025 में खेलते हुए नज़र आए थे जहाँ उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 के फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही थी लेकिन खिताबी जंग में उन्हें RCB से हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 17 मैचों में 50.33 के औसत से 604 रन बनाए थे। इस सीज़न में उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन रहा। IPL 2025 में अय्यर ने कुल 6 अर्धशतक लगाए थे जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है। यह वीडियो दिखाता है कि मैदान से दूर होकर भी अय्यर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और अपनी मां के साथ इस तरह के पल साझा कर रहे हैं।