Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 03:07 PM

देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस फिर चर्चा में आई है, लेकिन इस बार तारीफ के बजाय शिकायतों की वजह से। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इस ट्रेन की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा...
नेशनल डेस्क: देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस फिर चर्चा में आई है, लेकिन इस बार तारीफ के बजाय शिकायतों की वजह से। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इस ट्रेन की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी टपकने से सीटें भीग रही हैं और यात्री अपने कपड़े व सामान बचाने में लगे हैं। वीडियो को एक यूजर रणविजय सिंह ने शेयर करते हुए व्यंग्य किया कि अब ट्रेन में झरने की सुविधा भी मिल गई है।
यात्रियों को हुई काफी परेशानी
इस घटना के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हुई। वेगवान और आधुनिक मानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में इस तरह की समस्या देख कर लोग हैरान और नाराज हैं। कई यात्रियों ने कहा कि जब एक ट्रेन पर इतना बड़ा खर्च होता है, तो ऐसी लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
रेलवे की सफाई और समस्या का कारण
रेलवे ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि छत से पानी टपकने की वजह पाइपों में अस्थायी ब्लॉकेज था। रेलवे ने कहा कि इस खराबी को जल्द ही ठीक कर दिया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है।
लोगों ने रेलवे से क्वालिटी मेंटेनेंस की मांग की
यात्रियों और आम लोगों ने रेलवे से कहा है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन में सिर्फ तेज रफ्तार नहीं, बल्कि बेहतर क्वालिटी और रखरखाव भी जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में रेलवे इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था करेगा ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो।