Gurugram की हाइप्रोफाइल सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 11 साल की लड़की की हड्डी टूटी, मामला दर्ज

Edited By Yaspal,Updated: 07 Sep, 2024 12:45 AM

lift fell in gurugram s high profile society 11 year old girl s bone broke

गुरुग्राम के सेक्टर 108 स्थित रहेजा वेदांता सोसायटी में एक लिफ्ट के कथित तौर पर गिरने से उसमें मौजूद 11 वर्षीय बच्ची के टखने (एड़ी के ऊपर का हिस्सा) की हड्डी टूट गई जिसके बाद पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है

गुरुग्रामः गुरुग्राम के सेक्टर 108 स्थित रहेजा वेदांता सोसायटी में एक लिफ्ट के कथित तौर पर गिरने से उसमें मौजूद 11 वर्षीय बच्ची के टखने (एड़ी के ऊपर का हिस्सा) की हड्डी टूट गई जिसके बाद पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लिफ्ट कथित तौर पर तीसरे मंजिल से गिरी। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता ने रहेजा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) प्रबंधन को एक ई-मेल भेजा था और लिफ्ट रखरखाव कंपनी ओटीआईएस एलिवेटर कंपनी और सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

पीड़िता की मां हिमिका खुराना ने पुलिस को बताया कि यह घटना 20 अगस्त को हुई। उन्होंने कहा कि जैसे ही लिफ्ट के दरवाजे बंद हुए वैसे ही अंदर जोरदार झटका लगा, जिससे उनकी बेटी नीचे गिर गई और उसे गंभीर चोट आई। उसके टखने की हड्डी टूट गई।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''दिसंबर 2023, फरवरी 2024 और अगस्त 2024 में लिफ्ट के हिलने, झटके लगने और तेज आवाज के संबंध में आरडब्ल्यूए और रखरखाव टीम से कई बार शिकायतें की गई हैं। तब भी इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया।'' खुराना ने शिकायत में आरोप लगाया, "यह हादसा तब और घातक हो सकता था जब लिफ्ट ऊपरी मंजिल पर होती।'' पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरडब्ल्यूए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!