आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है: कोविंद

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jun, 2019 01:24 PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। राष्ट्रपति अपने इस अभिभाषण में मोदी सरकार की भावी योजनाओं और उसके एजेंडे को देश के सामने रखेंगे। इसके अलावा राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है, जो 26 जुलाई...

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के हाल ही में संपन्न नतीजों को भारत की विकास यात्रा जारी रखने के लिए जनादेश करार देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने किसान, व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए कई अहम फैसले किए और उन पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत, सुरक्षित और समावेशी भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 61 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान कर रिकॉर्ड बनाया और पहले की तुलना में महिलाओं की मतदान में सर्वाधिक हिस्सेदारी रही।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। 

PunjabKesari

अभिभाषण के मुख्य अंशः 

  • अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों को देश की सुरक्षा के लिए ‘‘गंभीर खतरा'' करार देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि घुसपैठ की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में ‘‘राष्ट्रीय नागरिकता पंजी'' की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा। 

 

  • सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के लिए ऐसे हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर, पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। भविष्य में भी अपनी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।'' 

 

  • जीडीपी के संदर्भ में देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और उनका 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य है। आज भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। मुद्रास्फीति कम है, राजकोषीय घाटा नियंत्रण में है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है और ‘मेक इन इंडिया' का प्रभाव बिल्कुल साफ है।'' 

PunjabKesari

 

  • कृषि के बारे में उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए पिछले पांच साल में कई कदम उठाए गए हैं। इनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्षण विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी शामिल हैं। इसके अलावा दशकों से अटकी सिंचाई परियोजनाओं का पूरा किया गया है तथा फसल बीमा योजना लागू की गई है। 

     
  • राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘देश के 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई है।' उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में भी लोगों ने लंबी कतारों में खड़े रहकर मतदान किया है। इस बार, महिलाओं ने पहले की तुलना में अधिक मतदान किया और उनकी भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर रही है।

 

  • राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान और ‘अपाचे' हेलीकॉप्टर निकट भविष्य में मिलने जा रहे हैं। सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया' के तहत आधुनिक अस्त्र-शस्त्र बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान और ‘अपाचे' हेलीकॉप्टर निकट भविष्य में मिलने जा रहे हैं। 

 

  • राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने किसान, व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए कई अहम फैसले किये और उन पर अमल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत, सुरक्षित और समावेशी भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने तीन तलाक प्रथा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में हर बहन-बेटी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने हेतु ‘तीन तलाक' और ‘निकाह-हलाला' जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन जरूरी है। मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि हमारी बहनों और बेटियों के जीवन को और अधिक सम्मानजनक एवं बेहतर बनाने वाले इन सभी प्रयासों में अपना सहयोग दें।



PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!