इंसान बनाम तेंदुआ! रात के अंधेरे में फार्महाउस में घुसा तेंदुआ, फिर जो हुआ, रोंगटे खड़े कर देगा

Edited By Updated: 25 Jan, 2026 12:08 AM

man versus leopard a leopard entered the farmhouse in the dead of night

ओडिशा के कटक जिले के एक फार्महाउस के भीतर हुए आमने-सामने के भीषण संघर्ष में एक युवक ने रसोई के चाकू से तेंदुए का मुकाबला किया और उसे मार गिराया, लेकिन युवक को गंभीर चोटें आईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया। यह घटना शुक्रवार रात अनंतप्रसाद गांव में...

नेशनल डेस्कः ओडिशा के कटक जिले के एक फार्महाउस के भीतर हुए आमने-सामने के भीषण संघर्ष में एक युवक ने रसोई के चाकू से तेंदुए का मुकाबला किया और उसे मार गिराया, लेकिन युवक को गंभीर चोटें आईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया। यह घटना शुक्रवार रात अनंतप्रसाद गांव में घटी।

अतिरिक्त वन संरक्षक मनोज पात्रा ने पत्रकारों को बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सुभ्रांशु भोल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर घायल अवस्था में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है।

सुभ्रांशु के पिता सुदर्शन के अनुसार, उनका बेटा नरसिंहपुर पश्चिम वन क्षेत्र में स्थित फार्महाउस में था जब उसने बाहर कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी। सुदर्शन ने बताया, ‘‘जब मेरे बेटे ने दरवाजा खोलकर देखा तो एक तेंदुआ घर में घुस आया और उस पर झपट पड़ा। उसने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह मेरे बेटे पर हमला करता रहा।''

उन्होंने बताया, ‘‘उसी समय सुभ्रांशु ने रसोई का चाकू उठाया और तेंदुए पर बार-बार वार किया, जिससे जानवर कमजोर पड़ गया। बाद में उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और मुझे एम्बुलेंस के साथ तुरंत आने के लिए फोन किया।'' पात्रा ने कहा कि विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि तेंदुआ फार्महाउस के परिसर में कैसे घुस गया। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!