तमिलनाडु के CM MK स्टालिन अपोलो अस्पताल में भर्ती, सुबह की मार्निंग वाॅक के दौरान बिगड़ी तबीयत

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 02:38 PM

mk stalin hospitalised dizziness morning walk apollo hospital

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार, 21 जुलाई 2025 को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब सुबह की नियमित वॉक के दौरान उन्हें हल्का चक्कर महसूस हुआ। यह घटना चेन्नई के ग्रीम्स रोड क्षेत्र में स्थित उनके आवास के पास की है, जिसके बाद उन्हें...

चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार, 21 जुलाई 2025 को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब सुबह की नियमित वॉक के दौरान उन्हें हल्का चक्कर महसूस हुआ। यह घटना चेन्नई के ग्रीम्स रोड क्षेत्र में स्थित उनके आवास के पास की है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

चिकित्सकों की निगरानी में हैं मुख्यमंत्री
अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य की गहन जांच कर रही है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल बीजी ने कहा कि एहतियातन सभी जरूरी जांचें की जा रही हैं ताकि किसी भी तरह की संभावना को खारिज किया जा सके।

राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल
मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। डीएमके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री अपोलो अस्पताल पहुंच चुके हैं। साथ ही, समर्थकों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं और शीघ्र स्वस्थ होने की दुआओं की बाढ़ सी आ गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि मुख्यमंत्री की हालत नियंत्रण में है और अगले कुछ घंटों में विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी। अस्पताल की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!