Liver Damage Awareness: हो जाएं सतर्क... लिवर डैमेज होने की वजह बन सकती हैं सुबह-सुबह की गई ये गलतियां

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 06:50 PM

alert these mistakes made in the morning can lead to liver damage

सुबह की कुछ आम आदतें लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती हैं। नाश्ता छोड़ना, ज्यादा मीठा खाना, खाली पेट दवाइयां लेना, बिल्कुल भी मूवमेंट न करना और नींद पूरी न होना लिवर पर दबाव डालता है। लिवर जल्दी संकेत नहीं देता, इसलिए सही दिनचर्या जरूरी है।...

नेशनल डेस्क : सुबह की आदतें पूरे दिन की सेहत पर असर डालती हैं, लेकिन कई बार अनजाने में यही आदतें लिवर को नुकसान पहुंचा देती हैं। लिवर शरीर का ऐसा अंग है जो खून को साफ करने, फैट और शुगर को पचाने और दवाइयों व शराब को तोड़ने का काम करता है। खास बात यह है कि लिवर जल्दी संकेत नहीं देता, इसलिए जब परेशानी समझ आती है, तब तक नुकसान हो चुका होता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ आम सुबह की गलतियां लिवर को धीरे-धीरे कमजोर कर सकती हैं।

नाश्ता छोड़ना पड़ सकता है भारी

रातभर खाली पेट रहने के बाद लिवर को ऊर्जा चाहिए। नाश्ता न करने से लिवर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और ब्लड शुगर संतुलन बनाए रखने के लिए उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। हल्का ही सही, सुबह कुछ न कुछ खाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

ज्यादा मीठा नाश्ता लिवर के लिए खतरा

मीठे सीरियल, जैम, बेकरी आइटम और पैक्ड फूड लिवर में फैट जमा कर सकते हैं। इसकी जगह ओट्स, अंडा, दही, सब्जियां या दाल से बने विकल्प बेहतर माने जाते हैं।

खाली पेट दवाइयां और सप्लीमेंट

बिना जरूरत और खाली पेट ली गई दवाइयां या सप्लीमेंट लिवर पर बोझ डाल सकते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दवाइयां भोजन के साथ और डॉक्टर की सलाह से ही लें।

सुबह बिल्कुल न हिलना भी नुकसानदायक

उठते ही लंबे समय तक मोबाइल चलाना मेटाबॉलिज्म को सुस्त कर देता है। 10–15 मिनट की वॉक, स्ट्रेचिंग या योग लिवर के लिए फायदेमंद होता है।

जरूरत से ज्यादा डिटॉक्स ड्रिंक

तेज डिटॉक्स ड्रिंक लिवर को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा सकते हैं। सादा गुनगुना पानी या हल्का नींबू पानी काफी होता है।

यह भी पढ़ें - फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका, अचानक इस फेमस एक्टर का हुआ निधन; मां ने दी दुखद जानकारी

नींद और बॉडी क्लॉक को नजरअंदाज करना

देर रात जागना और नींद पूरी न होना लिवर की रिकवरी को प्रभावित करता है। बेहतर लिवर हेल्थ के लिए समय पर सोना और पर्याप्त नींद लेना जरूरी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!