Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Nov, 2023 08:50 PM
भारत- न्यूजीलैंड का मैच रोमांचक रूप ले रहा है, इस दैरान दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुमराह के 29वें ओवर में केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया।
नेशनल डेस्क: भारत- न्यूजीलैंड का मैच रोमांचक रूप ले रहा है, इस दैरान दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुमराह के 29वें ओवर में केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया। इस कैच के छूटने से करोंडों भारतीय का दिल टूट गया। न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों की पार्टनरशिप टूटने से भारत को काफी फायदा होना था, लेकिन शमी के कैच छोड़ने पर भारत को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।