Edited By Monika Jamwal,Updated: 06 May, 2021 03:22 PM

कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में जहां खरतनाक साबित होती जा रही है वहीं अपने भी अपनो का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं।
जम्मू: कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में जहां खरतनाक साबित होती जा रही है वहीं अपने भी अपनो का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं। हर रोज ऐसी भावनात्मक तस्वीरें सामने आ रही हैं। जम्मू कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है। जहां कुछ दिन पहले एक दो महीने की बच्ची कोरोना के कारण मौत का ग्रास बन गई और उसके माता पिता उसका शव छोड़कर चले गये वहीं मेंढर से भी ऐसा ही मामला सामने आया।
तस्वीर में आप देख रहे हैं कि एक युवक पीपीई किट पहनकर एक शव का अंतिम संस्कार कर रहा है। दरअसल यह युवक मृतक का कोई रिश्तेदार नहीं है। मृतक महिला थी और उसकी मौत कोविड से हो गई। उसके परिजनों का कहीं कोई पता नहीं चला तो ऐसे में महिला के संस्कार का जिम्मा मीर मोहम्मद ने उठाया। उसने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुऐ पीपइई किट पहनकर महिला का अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि मृतका की दीमागी हालत ठीक नहीं थी।
फोटा: नाजीम