Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Nov, 2024 11:46 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने हाल ही में उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए। जशोदाबेन ने महाकाल के चांदी द्वार पर जाकर माथा टेका और पूजन-अर्चन किया, साथ ही जलाभिषेक भी किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया,...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने हाल ही में उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए। जशोदाबेन ने महाकाल के चांदी द्वार पर जाकर माथा टेका और पूजन-अर्चन किया, साथ ही जलाभिषेक भी किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया, जहां उन्होंने शांतिपूर्वक और श्रद्धा भाव से ध्यानमग्न होकर बाबा महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनकी यह यात्रा महाकाल के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है।
मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन ने पहले महाकाल के चांदी द्वार पर जाकर माथा टेका, पूजन-अर्चन किया और जलाभिषेक भी किया। इसके बाद, वह नंदी हॉल में पहुंचीं, जहां उन्होंने नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही और 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए ध्यान लगाया।
जशोदाबेन की महाकाल के प्रति गहरी श्रद्धा है, और वह नियमित रूप से उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन करती रही हैं। इस यात्रा में उनके साथ परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद थे।
इससे पहले, बुधवार रात 11:30 बजे जशोदाबेन इंदौर पहुंची, जहां उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए और सुख-शांति की प्रार्थना की। गुरुवार सुबह, उन्होंने साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर में माधवनाथ महाराज की पूजा-अर्चना की। यह उनकी धार्मिक यात्रा का हिस्सा था, जो उन्होंने अपने परिवार के साथ की।