Zubeen Death Case: जुबीन गर्ग की मौत हादसा नहीं हत्या थी, साथी ने लगाया जहर देने का आरोप

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 08:55 AM

new twist in zubeen garg death case

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमय मौत के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। जुबीन के म्यूजिक बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने इस जघन्य कृत्य के लिए जुबीन...

नेशनल डेस्क। असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमय मौत के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। जुबीन के म्यूजिक बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने इस जघन्य कृत्य के लिए जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानू महंत पर जहर देने का सीधा आरोप लगाया है। यह सनसनीखेज खुलासा विशेष जांच दल (SIT) के सामने दिए गए शेखर ज्योति के बयान में हुआ है।

PunjabKesari

साथी का दावा: साजिश के तहत विदेश में मारा गया

शेखर ज्योति गोस्वामी ने एसआईटी को बताया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानू महंत ने मिलकर साजिश रची और इसे डूबने से हुआ हादसा साबित करने की कोशिश की। विदेशी जगह क्यों? शेखर ज्योति ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने जानबूझकर इस साजिश को अंजाम देने के लिए एक विदेशी जगह (सिंगापुर) को चुना ताकि सच्चाई को दबाया जा सके। गोस्वामी ने दावा किया कि यॉट पर सिद्धार्थ शर्मा ने खुद शराब उपलब्ध कराई और आयोजकों से कहा कि वे ड्रिंक्स की व्यवस्था न करें। मैनेजर ने उन्हें घटना से जुड़े किसी भी वीडियो को शेयर न करने का निर्देश भी दिया था। गोस्वामी के मुताबिक मैनेजर ने जबरन यॉट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया जिससे नाव अस्थिर हो गई।

PunjabKesari

झाग निकल रहा था, मैनेजर ने कहा- 'जाबो दे, जाबो दे

शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन की मौत के समय मैनेजर के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाए हैं:

यह भी पढ़ें: Cough Syrup Death Case: MP पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 बच्चों की जान लेने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

  • संदिग्ध व्यवहार: गोस्वामी का दावा है कि जुबीन एक बेहतरीन तैराक थे इसलिए दुर्घटनावश डूबने की आशंका लगभग नामुमकिन है।

  • मेडिकल सहायता से इनकार: गोस्वामी के अनुसार जब जुबीन गर्ग के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तो मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताकर नजरअंदाज कर दिया और उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता नहीं दी।

  • चौंकाने वाला बयान: गोस्वामी ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने कथित तौर पर चिल्लाया, "जाबो दे, जाबो दे" (उसे जाने दो, जाने दो) जिससे उनकी मंशा संदिग्ध लगती है।

PunjabKesari

एसआईटी की रिमांड नोट में जुबीन की को-सिंगर अमृत प्रभा महंता और एक्ट्रेस निशिता गोस्वामी के बयानों का भी जिक्र है। पुलिस अब हत्या के एंगल से इस मामले की विस्तृत जाँच कर रही है जिसमें पहले ही मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानू महंत को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!