Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Dec, 2025 12:14 PM

सोशल मीडिया पर उस समय हंगामा मच गया जब यह खबर सामने आई कि पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया स्टार और इन्फ्लुएंसर (Influencer) प्यारी मरियम (Pyari Maryam) का निधन हो गया है। गुरुवार, 4 दिसंबर को अपने जुड़वां बच्चों (Twins) को जन्म देने के कुछ ही देर बाद...
Famous Influencer Death: सोशल मीडिया पर उस समय हंगामा मच गया जब यह खबर सामने आई कि पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया स्टार और इन्फ्लुएंसर (Influencer) प्यारी मरियम (Pyari Maryam) का निधन हो गया है। गुरुवार, 4 दिसंबर को अपने जुड़वां बच्चों (Twins) को जन्म देने के कुछ ही देर बाद उन्होंने आखिरी सांस ली जिससे उनके लाखों फॉलोअर्स और पूरा परिवार गहरे सदमे (Deep Shock) में है।

पति ने दी दुखद जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार मरियम के पति अहसान अली ने देर शाम इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाला पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि यह उनके परिवार के लिए एक अकल्पनीय नुकसान (Unimaginable Loss) है और उन्होंने इस कठिन समय में सभी से दया, माफी और हिम्मत के लिए दुआ करने की गुज़ारिश की है।
प्रसव के दौरान हुआ दुखद अंत
रिपोर्ट के अनुसार प्रसव के दौरान मरियम की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल टीमों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे को जन्म देते समय उनका दुखद निधन हो गया। इस घटना में और भी दुख तब जुड़ गया जब डॉक्टर उनके अजन्मे जुड़वां बच्चों को भी नहीं बचा पाए। साथी इन्फ्लुएंसर फातिमा जाफरी ने मरियम की मौत की वजह बताते हुए प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की नाजुकता पर ज़ोर दिया।
यह भी पढ़ें: Indigo flight cancelled : आज आधी रात तक दिल्ली से IndiGo की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल

'दिल छू लेने वाला' कंटेंट
लाखों लोगों की चहेती प्यारी मरियम को उनके दिल को छू लेने वाले कंटेंट और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले स्वभाव के लिए जाना जाता था। वह अपने पति अहसान अली के साथ भी कई वीडियो शेयर करती थीं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते थे। अपने आशावादी नज़रिये, दयालु व्यवहार और सच्चाई के कारण वह लाहौर की सबसे पसंदीदा डिजिटल क्रिएटर्स में से एक बन चुकी थीं। हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ जुड़वां बच्चों की उम्मीद करने की खुशी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की थी। इस दुखद खबर के बाद सोशल मीडिया पर मरियम के समर्थकों ने उनकी फ़ोटोज शेयर कर संवेदनाओं और प्रार्थनाओं के साथ उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) दे रहे हैं।