Edited By Shubham Anand,Updated: 10 Dec, 2025 05:44 PM

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोठी कस्बे में एक महिला की पथरी का ऑपरेशन अवैध रूप से किया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोठी कस्बे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम डफरापुर मजरे सैदनपुर में रहने वाली मुनिशरा रावत की पथरी की समस्या के लिए अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक में ऑपरेशन करवाया गया, जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी चाचा-भतीजे की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मुनिशरा रावत को 5 दिसंबर को उनके पति तेहबहादुर रावत के द्वारा इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी में ले जाया गया। क्लिनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने महिला की पथरी की पुष्टि की और ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। ऑपरेशन का खर्च 25 हजार रुपये बताया गया, जिसमें महिला के पति ने 20 हजार रुपये अग्रिम जमा कर दिए।
पेट में चीरे और नसें काटने का आरोप
पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान ज्ञान प्रकाश मिश्र कथित तौर पर नशे में था और उसने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया। पति के मुताबिक, महिला के पेट में गहरे चीरे लग गए और कई नसें कट गईं। ऑपरेशन के अगले ही दिन मुनिशरा रावत की मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया कि ज्ञान प्रकाश मिश्र का भतीजा विवेक कुमार मिश्र रायबरेली के आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है, और उसी की आड़ में वर्षों से अवैध क्लिनिक चलाया जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने क्लिनिक के भवन को सील कर दिया और नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।