आफत के अगले 48 घंटे! सतर्क रहें... स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, इन जिलों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 02:38 PM

next 48 hours of disaster holiday declared in schools orange alert

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल और रामपुर जिलों में लगातार दूसरे दिन मूसलधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल और रामपुर जिलों में लगातार दूसरे दिन मूसलधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश
मंगलवार सुबह चार बजे से शुरू हुई तेज बारिश पूरे दिन जारी है। बीते 24 घंटे में 86.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम रहा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव और कीचड़ ने परेशानियां बढ़ा दी हैं।

ये भी पढ़ें...
Flood Alert: कभी भी आ सकती है बाढ़... सतर्क रहें, PWD ने जारी किया अलर्ट


जलभराव ने रोकी रफ्तार, बाजार सूने
मुरादाबाद के बाजार गंज, बुध बाजार, मंडी और रोडवेज जैसे इलाके जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित हैं। सड़कों पर भरे पानी और कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बाजारों में ग्राहक भी कम नजर आए और लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
बारिश के बाद जलभराव और गंदगी की वजह से मच्छरजनित और जलजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने डेंगू, उल्टी, दस्त और बुखार जैसे संक्रमणों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने साफ पानी पीने, ताजा खाना खाने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

क्यों हो रही है भारी बारिश?
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मानसूनी पुरवा हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मुरादाबाद मंडल में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!