Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Sep, 2022 12:22 AM

नोएडा प्राधिकरण ने अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि सेक्टर 93ए में ढहाए गए सुपरटेक के ट्विन टावरों का मलबा हटाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू करके 28 नवंबर तक खत्म कर दिया जाए।
नेशनल डेस्क : नोएडा प्राधिकरण ने अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि सेक्टर 93ए में ढहाए गए सुपरटेक के ट्विन टावरों का मलबा हटाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू करके 28 नवंबर तक खत्म कर दिया जाए। ट्विन टावर का मलबा हटाने के संबंध में नोएडा प्राधिकरण की बुधवार को एक बैठक हुई।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिया कि मलबा हटाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू करके इसे 28 नवंबर तक समाप्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा एटीएस विलेज सोसायटी की चारदीवारी का जो हिस्सा ध्वस्तीकरण के समय गिर गया था, उसका तुरंत निर्माण कराया जाए।
यह दीवार 28 अगस्त को ट्विन टावर ध्वस्त किए जाने के दौरान गिर गई थी। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण में लगी कंपनी एडिफिस और सुपरटेक बिल्डर को कहा गया है कि 29 सितंबर से मलबा हटाने का काम शुरू किया जाए तथा इसे 28 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए।