Silver Loan : सोने के बाद अब चांदी पर भी मिलने लगा लोन, जानिए नए नियम

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 07:29 PM

now loans are available not only on gold but also on silver

आज के दौर में लोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे घर बनवाना हो, बिजनेस शुरू करना हो या किसी जरूरी खर्च को पूरा करना हो- ज्यादातर लोग अब बैंकों से लोन लेकर ही अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। अब तक बैंक सिर्फ सोना गिरवी रखकर ही लोन देते थे,...

नेशनल डेस्क: आज के दौर में लोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे घर बनवाना हो, बिजनेस शुरू करना हो या किसी जरूरी खर्च को पूरा करना हो- ज्यादातर लोग अब बैंकों से लोन लेकर ही अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। अब तक बैंक सिर्फ सोना गिरवी रखकर ही लोन देते थे, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम लोगों को एक नई बड़ी राहत दी है।

अब चांदी पर भी मिलेगा कर्ज

आरबीआई ने फैसला किया है कि अब चांदी के जेवर या चांदी की वस्तुएं गिरवी रखकर भी बैंक से लोन लिया जा सकेगा। यह नियम अप्रैल 2026 से लागू होगा। इस फैसले का फायदा लाखों ग्रामीण और शहरी ग्राहकों को मिलेगा- खासतौर पर उन लोगों को जिनके पास सोना नहीं है लेकिन चांदी की बचत जरूर है।

चांदी गिरवी रखने के नियम

आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के अनुसार- एक ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी या 500 ग्राम चांदी के जेवर गिरवी रखकर लोन ले सकेगा।

  • इस सीमा से अधिक चांदी गिरवी रखने की अनुमति नहीं होगी।
  • यह सुविधा सभी बैंक, सहकारी बैंक और NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों) को दी जाएगी।
  • बैंकों को सोने की तरह ही पारदर्शी प्रक्रिया अपनानी होगी- यानी गिरवी रखी चांदी का सही मूल्यांकन, सुरक्षा की गारंटी और ग्राहक को सभी नियमों की स्पष्ट जानकारी देना अनिवार्य होगा।
  • इस स्कीम से छोटे ग्राहक, किसान और गृहिणियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे अपनी चांदी के जेवरों का इस्तेमाल करके भी जरूरत के वक्त आर्थिक मदद हासिल कर सकेंगे।

लोन चुकाने की प्रक्रिया

  • लोन की अधिकतम अवधि सात साल होगी।
  • ब्याज दरें बैंक तय करेंगे, जो बाजार की मौजूदा स्थितियों पर निर्भर करेंगी।
  • लोन न चुकाने पर बैंक को गिरवी रखी चांदी की नीलामी करने का अधिकार होगा।
  • लोन लेते समय अधिकतम ₹5,000 तक का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जा सकेगा।

कब से लागू होगा नया नियम?

आरबीआई का यह नया नियम अप्रैल 2026 से पूरे देश में लागू होगा। इसके लागू होने के बाद आम लोगों को सोने के साथ-साथ चांदी से भी आर्थिक मजबूती का नया रास्ता मिलेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!