'अज्ञात योगी' के इशारे पर शेयर बाजार हैंडल करने के आरोप में बुरी फंसी NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण, CBI कर रही पूछताछ

Edited By Updated: 18 Feb, 2022 02:34 PM

nse former ceo chitra ramkrishna cbi anand subramanian ravi nair

एनएसई अनियमितता मामले में सीबीआई ने पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।  बता दें कि चित्रा रामकृष्ण पर ''अज्ञात योगी'' के इशारे पर शेयर बाजार हैंडल करने का आरोप है।

नेशनल डेस्क: एनएसई अनियमितता मामले में सीबीआई ने पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।  बता दें कि चित्रा रामकृष्ण पर 'अज्ञात योगी' के इशारे पर शेयर बाजार हैंडल करने का आरोप है।
 

 इससे पहले गुरुवार को चित्रा रामकृष्ण के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। पिछले दिनों SEBI ने उनपर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। यह जुर्माना मुख्य रणनीतिक अधिकारी के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति में पाई गई अनियमितताओं की वजह से लगाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रा रामकृष्णा ने कहा था कि उसने ऐसा एक 'योगी' के कहने पर किया था, जो कि हिमालय में रहता है।
 

बता दें कि एनएसई (NSE) भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार है, जिसमें रोजाना 49 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं। एनएसई का एक दिन का टर्नओवर 64 हजार करोड़ रुपये है। हर रोज बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स  इस मार्केट पर ट्रेड करते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!