Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Dec, 2025 02:25 PM

राजस्थान में भरतपुर संभाग के पांचों जिलों में पिछले कई दिनों से जारी गहन कोहरे से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी के बढ़े प्रकोप से सम्भाग के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली...
नेशनल डेस्क। राजस्थान में भरतपुर संभाग के पांचों जिलों में पिछले कई दिनों से जारी गहन कोहरे से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी के बढ़े प्रकोप से सम्भाग के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली एवं सवाई माधोपुर में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज गई है।
सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों और बाजारों में अलाव तापते नजर आ रहे हैं। इंसानों के साथ पशु-पक्षियों पर भी मौसम का स्पष्ट असर देखा जा रहा है। इस मौसमी बदलाव का असर बाजारों पर ग्राहकी के साथ सडक एवं रेल यातायात पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Indian v/s Nepali Rupee: नेपाल में अमीर बनने का मौका! भारत से 1 लाख रुपये लेकर जाने पर हो जाएगी इतनी कीमत
दिन ढलने के साथ ही रात होते होते घना रूप धारण करते कोहरे में सम्भावित दुर्घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों का संचालन थमा हुआ है। रेल यातायात पर कोहरे की मार से दिल्ली-मुंबई एवं आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर ज्यादातर ट्रेन या तो बिलंब से चल रही हैं या उन्हें रद्द करने की घोषणा की जा रही है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।