Edited By Pardeep,Updated: 29 Jan, 2023 12:52 AM

पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने 811वें सालाना उर्स समारोह के मौके पर शनिवार को अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पारंपरिक चादर चढ़ाई।
नई दिल्लीः पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने 811वें सालाना उर्स समारोह के मौके पर शनिवार को अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर पारंपरिक चादर चढ़ाई। दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सलमान शरीफ ने भी इस समारोह में भाग लिया।
पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा, ‘‘उच्चायोग के प्रभारी ने वार्षिक उर्स के शुभ अवसर के दौरान उनकी यात्रा की सुविधा और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की देखभाल करने के लिए अजमेर दरगाह के संरक्षकों और प्रशासन को धन्यवाद दिया।''