पप्पू यादव का नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला: 'बिहार का सौदा बंद करो, ये गिद्ध हो गए हैं!'

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 02:30 PM

pappu yadav attacks nitish government and bjp

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और हाल ही में हुए पारस अस्पताल गोलीकांड को लेकर भाजपा और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि वे बिहार का सौदा करना बंद करें और उन्हें 'बिहार के लिए...

नेशनल डेस्क: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और हाल ही में हुए पारस अस्पताल गोलीकांड को लेकर भाजपा और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि वे बिहार का सौदा करना बंद करें और उन्हें 'बिहार के लिए गिद्ध' करार दिया।

PunjabKesari

बिहार में क्राइम का बढ़ता ग्राफ: लालू राज से भी बदतर हालात?

पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार में मौजूदा सरकार के दौरान लालू यादव के शासनकाल से भी कई गुना ज़्यादा अपराध हो रहे हैं। उन्होंने पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि अस्पतालों में भी मरीज़ सुरक्षित नहीं हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता और पदाधिकारी दोनों ही बिहार के अपराधों में शामिल हैं और भाजपा पार्टी माफियाओं से भरी पड़ी है।

यादव ने कहा कि फिल्म की स्टाइल में पांच लोग पारस अस्पताल में खुलेआम एक मरीज़ को मार कर चले जाते हैं लेकिन सरकार शांत रहती है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस बार के चुनाव में कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा होगा। राहुल गांधी के बिहार को 'क्राइम कैपिटल' कहने का संदर्भ देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी का मामला 20 साल पुराना था, लेकिन आज के समय में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, वह ज़्यादा चिंताजनक है।

'संगठित अपराध' में नेता और अधिकारी शामिल

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपराध के मौजूदा स्वरूप को 'संगठित क्राइम' बताया। उन्होंने कहा कि पहले के अपराध अलग थे, लेकिन आज के अपराध में नेता और पदाधिकारी दोनों की संलिप्तता है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'नेता का किचन और बेडरूम माफिया चला रहा है।'

 PunjabKesari

नीतीश नहीं, BJP चला रही सरकार: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि भाजपा और इंस्पेक्टर राज की सरकार है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने कभी सरकार चलाई ही नहीं, वह तो सिर्फ़ 'शैडो लोग' चला रहे हैं। यादव ने दोहराया कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है।

'मरके भी बिहार को बचाऊंगा', विधानसभा नहीं चलने देंगे

सांसद ने धमकियों से न डरने की बात कही और दृढ़ता से बोले, 'मैं तो मरने के लिए हूं। मैं बिहार को मरके बचाऊंगा।' उन्होंने महाराष्ट्र, असम और गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमलों का भी ज़िक्र किया।

PunjabKesari

यादव ने स्पष्ट किया कि अभी उनका ध्यान इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर नहीं है बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने पर है और उन्होंने घोषणा की कि वे विधानसभा नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और वे सब मिलकर लड़ेंगे और एनडीए को हराएंगे।

चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है

पप्पू यादव ने बिहार की मौजूदा दुर्दशा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार से ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों का पलायन हुआ है। राज्य में चीनी मिलें, सिगरेट फैक्ट्रियाँ, जूट फैक्ट्रियाँ, सब बंद हो गई हैं। बिहार में ग़रीबी और बेरोज़गारी सबसे ज़्यादा है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि 'जब चुनाव आता है तो बिहार की याद आती है।' अंत में उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार के लिए ये लोग गिद्ध हो गए हैं इसलिए सौदा करना बंद कर दीजिए। मैं पैर पकड़ता हूं। बिहार को बख़्श दीजिए।'

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!