Breaking




Paris Olympics 2024 : गौतम अडानी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं, कहा- मुझे भरोसा है इस बार ज्यादा मैडल आएंगे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Jul, 2024 07:04 PM

paris olympics 2024  gautam adani congratulated the indian team

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा  रही है। इस बार भारत दल अपने पदकों की संख्या को दोहरे में अंक पहुंचाना चाहेगा।

नेशनल डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा  रही है। इस बार भारत दल अपने पदकों की संख्या को दोहरे में अंक पहुंचाना चाहेगा। भारत ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक हासिल किये थे, जिसमें एक स्वर्ण पदक मात्र भाला फेंक में हरियाणा के नीरज चोपड़ा के नाम रहा था। वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भारतीय दल का उत्साहवर्धन किया है और अपनी शुभकामनाएं दी है। गौतम अडानी ने अपनी पोस्ट में लिखा,”जैसे-जैसे हम 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हो रहे हैं, मैं उन असाधारण एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं जो दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका अथक रियाज़ और अटूट समर्पण वास्तव में भारत की नई अदम्य भावना का प्रतीक है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल हम अब तक का अपना सबसे ज्यादा पदक हासिल करेंगे।पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं।हम सब मिलकर अपने चैंपियनों का हौसला बढ़ाएंगे”

आगामी 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, प्रियंका गोस्वामी और पीवी सिंधु जैसे नामी खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक हासिल किये थे, जिसमें एक स्वर्ण पदक मात्र भाला फेंक में हरियाणा के नीरज चोपड़ा के नाम रहा था।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!