Monsoon: 17, 18 और 19 मई तक भारी बारिश, 70 किमी प्रति घंटे तक की चलेंगी तेज हवाएं, मानसून की दस्तक

Edited By Updated: 16 May, 2025 07:09 AM

monsoon andaman sea imd heavy rains in arunachal pradesh nagaland

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत की खबर मिल रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार भारत में अपनी दस्तक दे दी है। 14 मई को अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में इसके और क्षेत्रों की...

नेशनल डेस्क:  देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत की खबर मिल रही है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार भारत में अपनी दस्तक दे दी है। 14 मई को अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में इसके और क्षेत्रों की ओर बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर व्यापक अपडेट जारी किया है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश, तेज हवाएं और गर्मी से राहत की बात कही गई है।

केरल पहुंचेगा मानसून 27 मई को

आईएमडी के अनुसार, मानसून 27 मई को केरल तट पर पहुंच सकता है, जो इसकी पारंपरिक एंट्री मानी जाती है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से इसकी शुरुआत ने संकेत दे दिया है कि इस बार मानसून समय पर आ रहा है। इसके साथ ही कई इलाकों में मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है।

पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश

अगले 5 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। असम और मेघालय में 16 से 19 मई तक भारी बारिश का अनुमान है। तेज हवाओं की गति 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

पश्चिम भारत में तेज हवाएं और बारिश के आसार

महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में 16 से 19 मई के दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है, जो गर्मी से राहत दिलाएगी।

दक्षिण भारत में भी बदलेगा मिजाज

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलेंगी। केरल में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य और पूर्वी भारत में मौसम का उतार-चढ़ाव

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 से 19 मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों के कई इलाकों में आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई है।

उत्तर भारत को गर्मी से राहत, लेकिन कुछ राज्यों में हीटवेव

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 18 से 21 मई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। दिल्ली-एनसीआर में 16-17 मई को मौसम बदलने के आसार हैं, जहां बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि 18 मई को बारिश की संभावना कम है।

किन इलाकों में चलेंगी लू और गर्म हवाएं?

राजस्थान के गंगानगर में 45°C से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। अगले कुछ दिनों तक पंजाब, यूपी, बिहार, एमपी और राजस्थान में गर्म हवाएं चल सकती हैं। झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में भी लू की स्थिति बनी रह सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!