कास्टिंग काउच पर बोली कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, संसद भी इससे अछूती नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Apr, 2018 07:56 PM

parliament is not untouched by casting couch renuka chowdhary

जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के कास्टिंग काउच पर दिए बयान पर जहां विवाद खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी सरोज के समर्थन में आई है। रेणुका ने कहा कि कोरियोग्राफर के बयान पर हंगामा किस वजह से हो रहा है क्योंकि कास्टिंग काउच सिर्फ...

नई दिल्ली: जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के कास्टिंग काउच पर दिए बयान पर जहां विवाद खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी सरोज के समर्थन में आई है। रेणुका ने कहा कि कोरियोग्राफर के बयान पर हंगामा किस वजह से हो रहा है क्योंकि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह होता है। उन्होंने कहा कि संसद भी इससे अछूता नहीं है। काम करने वाली जगहों आदि पर भी महिलाओं को इसका सामना करना पड़ता है। चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश को इस मुद्दे के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और खुलकर इस पर बात करनी चाहिए।
PunjabKesari
रेणुका ने कहा, ‘‘भारत में वह समय आ गया है जब कहा जाए -‘मी टू’।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा , ‘‘ यह कड़वी सच्चाई है। यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है। यह हर कार्यस्थल पर होता है। इसकी कल्पना मत करिए कि इससे संसद अछूती है या कुछ अन्य कार्य स्थल इससे अछूते हैं। अगर आप आज पश्चिमी जगत को देखें तो बड़ी अभिनेत्रियां भी सामने आईं और कहा कि ‘मी टू’।’’  
PunjabKesari
रेणुका के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पी एल पूनिया ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पिछले साल हॉलीवुड में यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद यौन अपराधियों के खिलाफ ‘मी टू’ अभियान शुरू हुआ था। 
PunjabKesari
सरोज खान ने दिया था विवादित बयान
सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए कहा था कि भारतीय फिल्म उद्योग बलात्कार के बाद ‘कम से कम’ महिलाओं को नौकरियां तो देता है, उन्हें बेसहारा तो नहीं छोड़ता। यौन अपराधियों के खिलाफ शुरू किए गए ‘‘मी टू’’ अभियान के मद्देनजर सरोज खान ने महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कास्टिंग काउच किसी के लिए भी कोई नई बात नहीं है। अनुभवी कोरियोग्राफर ने तेलुगू फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच संस्कृति के खिलाफ निर्वस्त्र होने वाले अभिनेत्री  रेड्डी पर सांगली में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। सरोज खान (69) ने टेलीविजन नेटवर्क और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मीडिया के साथ उनकी बातचीत के वीडियो को लेकर आज फोन पर कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा है कि मैं माफी मांगती हूं लेकिन आप वह सवाल नहीं जानते जो मुझसे पूछा गया था और अब इस पर काफी हंगामा हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये चला आ रहा है बाबा आदम के जमाने से। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!