Fake News वाले YouTube चैनलों की PIB फैक्ट चेक ने खोली पोल...PM मोदी से लेकर CJI के बारे में फैलाया झूठ

Edited By Updated: 20 Dec, 2022 01:48 PM

pib fact check exposes youtube channels with fake news

पीआईबी (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन यूट्यूब चैनलों का पर्दाफाश किया है।

नेशनल डेस्क: पीआईबी (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन यूट्यूब चैनलों का पर्दाफाश किया है। सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक खबरों की जांच करने वाली पीआईबी फैक्ट चेक ने एक यू-ट्यूब चैनल की कई गलत खबरों को उजागर किया है।

PunjabKesari

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने एक के बाद एक कई ट्वीट के स्क्रीन शॉट शेयर किए और दिखाया कि किस तरह हिट्स और व्यूज के लिए निराधार और फर्जी खबरें लोगों को दिखाई जा रही है।

PunjabKesari

इस यू-ट्यूब चैनल का नाम न्यूज हेडलाइंस है जिसके 10 लाख सब्सक्राइबर्स और 32 करोड़ व्यूज हैं। यह चैनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और चुनाव आयोग के खिलाफ फेक न्यूज चला रहा है। पीआईबी ने जो स्क्रीन शॉट्स पोस्ट किए हैं, उसमें एक वीडियो के थंब में लिखा है कि CJI के आदेशानुसार चुनाव बैलट पेपर से होंगे, जबकि यह जानकारी बिल्कुल गलत है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

PunjabKesari

इस चैनल के वीडियो में दावा किया जा रहा था कि यूपी की 131 सीटों में दोबारा से चुनाव होगा, जबकि सुप्रीम कोर्ट में ऐसा कोई मामला कभी आया ही नहीं। इतना ही नहीं यह भी खबरें चलाई गईं कि चीफ जस्टिस ने पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें दोषी घोषित किया है।

PunjabKesari

वहीं एक यू-ट्यूब चैनल जिसका नाम आज तक लाइव रखा गया है, इसमें भी झूठी जानकारी दिखाई जा रह है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसका भी स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसके 65 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, इसमें तमाम हस्तियों के मरने के खबरें प्रसारित की जा रही है।

PunjabKesari

पीआईबी द्वारा तथ्य-जांच किए गए YouTube चैनलों का विवरण इस प्रकार है:

PunjabKesari

ये YouTube चैनल भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), कृषि ऋण माफी आदि के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे फैलाते हैं। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!