गोल्डन बटन मिलने के बाद YouTube क्रिएटर्स की कमाई और टैक्स क्या है, जानें हर डिटेल

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 01:09 PM

golden button golden button income youtube income tax

आज YouTube सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई और पहचान बनाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन पैसे कमाना सिर्फ वीडियो अपलोड करने या Views पाने तक सीमित नहीं है। इसके लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) में...

नेशनल डेस्क: आज YouTube सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई और पहचान बनाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन पैसे कमाना सिर्फ वीडियो अपलोड करने या Views पाने तक सीमित नहीं है। इसके लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना जरूरी है। यही प्रोग्राम आपको आपके कंटेंट पर विज्ञापन दिखाकर कमाई का मौका देता है। अब सवाल यह है कि जब कोई क्रिएटर 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर golden button हासिल करता है, तो उसकी कमाई कितनी होती है और उस पर टैक्स कितना लगता है?

गोल्डन बटन क्या है?
YouTube अपने क्रिएटर्स को उनके सब्सक्राइबर माइलस्टोन के आधार पर सम्मानित करता है। 1 लाख सब्सक्राइबर पर Silver Play Button, 10 लाख पर Gold Play Button, 1 करोड़ पर Diamond Play Button और 5 करोड़ पर Ruby या Custom Play Button दिया जाता है। ये अवॉर्ड सिर्फ मान्यता ही नहीं, बल्कि लाखों की कमाई की संभावना भी दिखाते हैं।

Golden Button मिलने के बाद कमाई?
अगर किसी चैनल के 10 लाख सब्सक्राइबर हैं और वीडियो पर व्यूज लगातार आते हैं, तो इसे Gold Play Button के लिए योग्य माना जाता है। आम तौर पर YouTube विज्ञापन हर 1000 व्यूज पर लगभग 2 डॉलर तक की कमाई देता है। इस हिसाब से अगर कोई क्रिएटर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करता है और व्यूज अच्छा आता है, तो सालाना कमाई 40 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा, ब्रांड्स सीधे क्रिएटर्स से विज्ञापन कराते हैं, जिससे अतिरिक्त आय भी संभव है।

YouTube कमाई पर टैक्स कितना लगेगा?
भारत में YouTube से हुई कमाई पर आयकर लागू होता है। 2.5 लाख रुपये तक आय पर टैक्स नहीं लगता। 2.5–5 लाख पर 5%, 5–10 लाख पर 20% और 10 लाख से ऊपर 30% टैक्स देना होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर गोल्डन बटन वाला चैनल सालाना 40 लाख कमाता है, तो अनुमानित टैक्स लगभग 12 लाख रुपये हो सकता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!