Edited By Radhika,Updated: 12 Nov, 2025 06:21 PM

पीएम मोदी आज भूटान से आने के बाद दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों और उनके परिवारवालों के साथ मुलाकात की और बातचीत की। पीएम ने अस्पताल में घायलों से मिलकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना दी।...
नेशनल डेस्क: पीएम मोदी आज भूटान से आने के बाद दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों और उनके परिवारवालों के साथ मुलाकात की और बातचीत की। पीएम ने अस्पताल में घायलों से मिलकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना दी। पीएम का यह दौरा भावनात्मक था।
प्रधानमंत्री मोदी ने बेड पर झुककर घायलों का दुख-सुख सुना। उन्होंने कई मरीजों के सिर पर हाथ रखा और उनकी तकलीफ को महसूस किया। मुलाकात के दौरान कई मरीजों की आंखों में आंसू थे, जिस पर पीएम ने उन्हें हिम्मत दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

एक घायल व्यक्ति ने बताया, "उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे पूछा कि आपको कोई जरूरत है?"पीएम मोदी ने अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों से भी मुलाकात की और उन्हें घायलों की स्थिति और चल रहे इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री का यह कदम आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ एकजुटता और संवेदना व्यक्त करने वाला माना जा रहा है।