Edited By Radhika,Updated: 05 Jun, 2024 12:06 PM

5 जून को वर्ल्ड इनवायरमेंट डे पर पीएम मोदी ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक नई पहल लॉन्च की है। इस कैपेंन को 'एक पेड़ माँ के नाम' दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद एक पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की है।
नेशनल डेस्क: 5 जून को वर्ल्ड इनवायरमेंट डे पर पीएम मोदी ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक नई पहल लॉन्च की है। इस कैपेंन को 'एक पेड़ माँ के नाम' दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद एक पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की है। कैंपेन का मकसद देश में पौधारोपण करवाना है।
इस अभियान की शुरुआत 10.45 पर की गई। प्रधानमंत्री की योजना है कि इस अभियान के जरिए देश भर में पौधारोपण के प्रति लोगों जागरूक किया जाए ताकि बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग से निपटा जा सके। भीषण गर्मी को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी है।