Republic Day 2026 Chief Guest : इतिहास रचने की तैयारी में भारत! Republic Day 2026 पर ये दो VIP होंगे मुख्य अतिथि

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 06:25 PM

ursula von der leyen and antonio costa will be the chief guests at the jan 26

साल 2026 का भारत का 77वां गणतंत्र दिवस  का समारोह ऐतिहासिक और खास होने वाला है। इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर एक नहीं, बल्कि यूरोपीय संघ (EU) के दो सबसे शक्तिशाली नेतृत्व—यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष...

नेशनल डेस्क: साल 2026 का भारत का 77वां गणतंत्र दिवस  का समारोह ऐतिहासिक और खास होने वाला है। इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर एक नहीं, बल्कि यूरोपीय संघ (EU) के दो सबसे शक्तिशाली नेतृत्व- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा को आमंत्रित किया गया है। यह पहला मौका है जब भारत ने पूरे यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व को एक साथ इस राष्ट्रीय पर्व के लिए बुलाया है।

PunjabKesari

राजनयिक और आर्थिक रिश्तों के लिए होगा नया उदय 

इस ऐतिहासिक पर्व पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट के तौर पर आएंगे। दोनों के भारत दौरे से दोनों देशों की व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी में रणनीतिक साझेदारी ज्यादा गहरी होगी।

FTA पर ऐतिहासिक फैसला संभव

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिए हैं कि दोनों पक्ष समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में 8-9 दिसंबर को हुई उच्च स्तरीय वार्ता के बाद इस समझौते की 'मोटी रूपरेखा' तैयार कर ली गई है। 23 अध्यायों में से 11 पर बातचीत पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि 27 जनवरी 2026 को होने वाले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के दौरान इस महत्वाकांक्षी डील पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!