नितिन नबीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- पार्टी को और मजबूत करेंगे

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 07:32 PM

nitin nabin appointed bjp national working president modi amit shah congratulate

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इस फैसले की घोषणा पार्लियामेंट्री कमिटी ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए उन्हें...

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को संगठनात्मक स्तर पर अहम फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) नियुक्त किया है। इस फैसले की घोषणा पार्टी की पार्लियामेंट्री कमिटी ने की। नितिन नबीन की नियुक्ति को संगठन में युवा नेतृत्व को मजबूती देने और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की रणनीति को धार देने के तौर पर देखा जा रहा है।

नितिन नबीन की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संदेश में नितिन नबीन को एक युवा, मेहनती और समर्पित कार्यकर्ता बताया। उन्होंने लिखा कि नितिन नबीन के पास संगठनात्मक कार्यों का अच्छा अनुभव है और बिहार में विधायक तथा कई कार्यकाल तक मंत्री रहने के दौरान उनका रिकॉर्ड सराहनीय रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन ने हमेशा लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी लगन से काम किया है।

Shri Nitin Nabin Ji has distinguished himself as a hardworking Karyakarta. He is a young and industrious leader with rich organisational experience and has an impressive record as MLA as well as Minister in Bihar for multiple terms. He has diligently worked to fulfil people’s…

— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नितिन नबीन अपने विनम्र स्वभाव और जमीनी स्तर पर काम करने की शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत करेगा। पीएम मोदी ने उन्हें नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बनने पर शुभकामनाएं दीं।

अमित शाह बोले- यह हर युवा भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नितिन नबीन ने संगठन में हर भूमिका को पूरी निष्ठा और सफलता के साथ निभाया है। चाहे वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रहे हों, बिहार में युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया हो या छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली हो, उन्होंने हर स्तर पर संगठन को मजबूत किया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हो, या बिहार…

— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2025

अमित शाह ने कहा कि बिहार में पांच बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री के रूप में काम करने के दौरान नितिन नबीन ने जनता के बीच व्यापक अनुभव हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि नितिन नबीन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना उन सभी युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान है, जो दिन-रात संगठन के लिए मेहनत करते हैं। शाह ने उनके नए दायित्व और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजनीति और प्रशासन में व्यापक अनुभव
पिछले महीने हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने बांकीपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वर्तमान में वे बिहार की नीतीश सरकार में सड़क परिवहन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। नितिन नबीन लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं और उनके पास प्रशासनिक तथा राजनीतिक दोनों क्षेत्रों का लंबा अनुभव है। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रभारी की भूमिका भी निभाई थी, जहां पार्टी को जीत दिलाने में उनका अहम योगदान रहा। उनकी नियुक्ति को पार्टी संगठन के लिए एक मजबूत और रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!