POCO F7 5G मार्केट में एंट्री मारने को है तैयार, धासू बैटरी के साथ मिलेगा और बहुत कुछ

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 03:14 PM

poco f7 5g set to launch in india on 25 june wednesday

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता पोको अपना नया 5जी फोन भारत में पेश करने के लिए तैयार है। तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ भारतीय बाजार में पोको एफ7 5जी की 24 जून, मंगलवार को एंट्री होने वाली है।

टेक डेस्क : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता पोको अपना नया 5जी फोन भारत में पेश करने के लिए तैयार है। तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ भारतीय बाजार में पोको एफ7 5जी की 24 जून, मंगलवार को एंट्री होने वाली है। मिड रेंज के स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे और तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ फोन रहेगा। कई सारी खूबियों वाला पोको एफ7 5जी कितना खास रहेगा? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

फोन की उपलब्धता की बात करें तो POCO F7 5G को Flipkart, पोको की आधिकारिक वेबसाइट, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के ज़रिए खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत लगभग ₹35,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी कर चुकी है। इसके साथ ही फोन में 12GB LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस काफी स्मूद और तेज़ होगी। यह डिवाइस 6.83 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो विज़ुअल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। 


कैमरा और बैटरी
बैटरी के मामले में भी यह फोन काफी दमदार है। इसमें 7,550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, इसके ग्लोबल वेरिएंट में 6,500mAh की बैटरी मिलने की बात कही जा रही है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो POCO F7 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) भी मौजूद होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा Sony IMX882 सेंसर से लैस होगा, जिससे तस्वीरों की क्वालिटी शानदार होगी।

कुल मिलाकर देखा जाए तो POCO F7 5G उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!