Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Nov, 2025 03:06 PM

उत्तर दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जिसने पारिवारिक रिश्तों के टूटने की हद को उजागर किया है। यहां 32 वर्षीय गर्भवती बहू आफरीन को अपनी 58 वर्षीय सास नसरीन इशताख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के...
नेशनल डेस्क। उत्तर दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जिसने पारिवारिक रिश्तों के टूटने की हद को उजागर किया है। यहां 32 वर्षीय गर्भवती बहू आफरीन को अपनी 58 वर्षीय सास नसरीन इशताख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या पारिवारिक संपत्ति के विवाद से जुड़ी एक पहले से सोची-समझी साजिश थी।
हथौड़े से वार कर हत्या
घटना 19 नवंबर की है। पुलिस को घर में आग लगने की PCR कॉल मिली जिसमें बताया गया कि एक बुजुर्ग महिला घर के अंदर फंसी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो मंजिला मकान की पहली मंजिल से नसरीन की जली हुई लाश बरामद की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआत में यह मामला आग लगने से हुई एक दुर्घटना लग रहा था। पूछताछ के दौरान नसरीन की बहू आफरीन ने बार-बार अपने बयान बदले। उसने पहले अनजान लोगों द्वारा हमला करने और लूटपाट की कहानी सुनाई और बाद में दावा किया कि उसे भी हथौड़े से मारा गया था।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Priest Salary: जानें कैसे बनते हैं राम मंदिर के पुजारी और कितनी मिलती है इन्हें सैलरी? जानकर रह जाएंगे दंग
फोरेंसिक जांच में खुला राज
पुलिस की क्राइम टीम और FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके पर गहन जांच की जिससे सच्चाई सामने आई। मौके से खून से सना एक हथौड़ा बरामद किया गया और घर से केरोसिन की तेज गंध आ रही थी जिससे आग लगाने का संदेह गहराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि नसरीन की मौत सिर पर हथौड़े से चार बार वार करने से हुई थी। यानी आग लगने से पहले ही उनकी हत्या की जा चुकी थी।
संपत्ति विवाद में बहू ने की हत्या
मृतक नसरीन अपने तीन बेटों और बहुओं के साथ रहती थीं। घटना के समय नसरीन और आफरीन ही घर में मौजूद थीं (आफरीन का पति और देवर काम पर थे)। सबूतों और बयानों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि यह हत्या प्रॉपर्टी के झगड़े से जुड़ी एक प्लान्ड मर्डर थी। बहू आफरीन ने पहले सास की हत्या हथौड़े से की और फिर अपराध को छिपाने के लिए लाश और पहली मंजिल में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आज फिर इन प्रमुख शहरों में जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट?
वहीं डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया के अनुसार सबूतों से साफ है कि यह एक सोची-समझी हत्या थी। आरोपी आफरीन जो इस समय चार-पांच महीने की गर्भवती है उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।