पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में लागू होगा छात्र सह-प्रशिक्षक मॉडल, शिक्षा में बढ़ेगी छात्रों की भागीदारी

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 07:17 PM

punjab central university launches student co instructor active learning

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU पंजाब) ने इस शैक्षणिक सत्र से ‘छात्र सह-प्रशिक्षक मॉडल’ नामक एक नई और अभिनव शिक्षण-अधिगम पद्धति को लागू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन और कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी....

नेशनल डेस्क : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU पंजाब) ने इस शैक्षणिक सत्र से ‘छात्र सह-प्रशिक्षक मॉडल’ नामक एक नई और अभिनव शिक्षण-अधिगम पद्धति को लागू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन और कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह पहल कक्षा की पारंपरिक गतिशीलता को बदलने और शिक्षण प्रक्रिया में छात्रों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

इस मॉडल के तहत प्रत्येक कक्षा में बारी-बारी से एक छात्र को सह-प्रशिक्षक की भूमिका दी जाएगी, जो शिक्षक द्वारा पहले से निर्धारित विषय की तैयारी करेगा। कक्षा की शुरुआत छात्र सह-प्रशिक्षक की 20 मिनट की प्रस्तुति से होगी, जिसमें वह विषय पर अपनी समझ और विचार साझा करेगा। इसके बाद शिक्षक अतिरिक्त अवधारणाओं पर चर्चा करेंगे और जटिल विषयों को स्पष्ट करेंगे। कक्षा के अंतिम 20 मिनट छात्र के नेतृत्व में एक समग्र चर्चा के लिए रखे जाएंगे, जिसमें संकाय सदस्य विशेषज्ञ टिप्पणी देंगे।

PunjabKesariकुलपति प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी ने कहा, "छात्र सह-प्रशिक्षक मॉडल छात्रों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और टीम भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा व्यवस्था के निर्माण में सहायक होगा।" उन्होंने बताया कि इस मॉडल से न केवल पाठ्यक्रम में छात्रों की संलग्नता बढ़ेगी, बल्कि सार्वजनिक भाषण, आलोचनात्मक सोच और सहयोग जैसे आवश्यक जीवन कौशल भी विकसित होंगे।

प्रो. तिवारी ने आगे कहा, "यह मॉडल शिक्षक की भूमिका को बदलता है, जहां शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं रह जाता, बल्कि मार्गदर्शक और सहयोगी की भूमिका निभाता है। इससे कक्षा में लोकतंत्रीकरण होगा और साथियों के नेतृत्व वाली शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।"

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सभी विभागों को इस मॉडल को अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में चरणबद्ध रूप से अपनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, संकाय और छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण और अभिविन्यास सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि इस नवाचार का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!