विजयादशमी पर पसरा मातम! पूजा पंडाल में घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पुजारी को कुचला, मची चीख-पुकार

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 11:11 AM

purnia scorpio enters pandal kills priest

बिहार के पूर्णिया जिले से विजयादशमी के दिन एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार तेज़ रफ्तार में सीधे पूजा पंडाल में जा घुसी। इस भीषण हादसे...

नेशनल डेस्क। बिहार के पूर्णिया जिले से विजयादशमी के दिन एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार तेज़ रफ्तार में सीधे पूजा पंडाल में जा घुसी। इस भीषण हादसे में पुजारी भगवत मंडल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कैसे हुआ भयानक हादसा?

यह दुर्घटना मंगलवार की शाम को हुई जब बैरिया गांव के लोग उत्साहपूर्वक प्रतिमा विसर्जन की तैयारी में जुटे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव का ही एक युवक तेज गति से स्कॉर्पियो चला रहा था। वाहन चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे पंडाल में घुस गई। स्कॉर्पियो पंडाल के एक हिस्से से प्रवेश कर दूसरी ओर से निकलते हुए अंततः समीप के खेत में पलट गई। इस दौरान गाड़ी ने वहां बैठे पुजारी भगवत मंडल और चार महिलाओं को कुचल दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ा

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन पुजारी भगवत मंडल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल चारों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में गाड़ी पर सवार तीन लोगों को भी हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने गाड़ी से गुलाम मुस्तफा नामक शख्स और उसके दो साथियों को पकड़ लिया। हालाँकि थोड़ी ही देर बाद उनके परिजन वहां पहुंच गए और भीड़ से उन्हें छुड़ाकर ले गए।

गांव में पुलिस बल तैनात, लोग मांग रहे कड़ी कार्रवाई

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और उसने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद पूरे इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। हिंदू समुदाय के लोग विजयादशमी जैसे पावन अवसर पर हुई इस लापरवाही को असहनीय बता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शाम को प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। प्रशासन ने स्थिति को काबू में रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह का विवाद या तनाव न बढ़े।

फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी पर कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है जिससे लोगों में रोष बरकरार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!