मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक से उठा पर्दा, जानिए क्या हुई दो बिग लीडर्स के बीच बातचीत

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 02:08 PM

putin reveals secret modi meet discussed trump talks in sco summit

चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की लिमो में करीब 45 मिनट तक गुप्त बातचीत हुई। पुतिन ने मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई गंभीर बातचीत के बारे में बताया। इस...

नेशनल डेस्क: चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में एक बेहद खास और गुप्त मुलाकात हुई। इस मुलाकात में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा की। पुतिन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मोदी को अपनी लिमो (एक प्रकार की कार) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया। इस बातचीत का सीक्रेट हिस्सा 45 मिनट तक चलने वाली गाड़ी की सवारी में हुआ और इसके बाद भी होटल पहुंचने के बाद यह चर्चा जारी रही।

पुतिन ने मोदी का किया इंतजार

पुतिन ने मोदी का लगभग दस मिनट तक इंतजार किया। दोनों नेता बख़्तरबंद औरस लिमो में मिले। मुलाकात के लिए दोनों को एक जगह पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे लेकिन बातचीत इतनी महत्वपूर्ण थी कि इसे बीच में रोकना संभव नहीं था। रूस के क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि दोनों नेता इतने सहज थे कि बातचीत को गाड़ी के बाहर भी जारी रखा गया।

अलास्का की बातचीत और ट्रंप का कनेक्शन

पुतिन ने बताया कि उन्होंने मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताया। यह बातचीत किसी साधारण मुलाकात से कहीं ज्यादा गंभीर थी। इस गुप्त बातचीत में वैश्विक राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हुई होगी। हालांकि, पुतिन ने बातचीत के विस्तृत विषयों का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह स्पष्ट है कि इसमें ट्रंप का कनेक्शन था।

एससीओ सम्मेलन और वैश्विक नेताओं की उपस्थिति

31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में आयोजित एससीओ सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के प्रमुख और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दों पर केंद्रित था। पुतिन और मोदी की यह गुप्त बैठक सम्मेलन की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!