रसोई गैस सिलेंडर दाम बढ़ाने को लेकर सरकार पर भड़के राहुल

Edited By Yaspal,Updated: 07 May, 2022 04:29 PM

rahul furious at the government for increasing the price of lpg cylinder

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने को एक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शनिवार को हमला किया और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आम लोगों को महंगाई से राहत देने के उपाय किए थे वह सब हटा कर आम लोगों को जानबूझकर संकट में डाला गया है

नई दिल्लीः रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने को एक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शनिवार को हमला किया और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आम लोगों को महंगाई से राहत देने के उपाय किए थे वह सब हटा कर आम लोगों को जानबूझकर संकट में डाला गया है। गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कहा, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। प्रत्येक सिलेंडर पर 827 रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। आज एक सिलेंडर की कीमत 999 रुपए है और इस पर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि ‘शून्य' की गई है।‘

राहुल गांधी ने कहा,‘‘कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने देश के आम आदमी को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सुरक्षा उपाय किये गए थे लेकिन मोदी सरकार ने जन सामान्य के इस सुरक्षा कवच को खत्म किया है। इसीका परिणाम है कि लाखों भारतीय परिवार आज अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी और एक कमजोर सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।'' गांधी ने कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी अपने शासन में ऐसा कभी नहीं होने देती। हमारे पास जरूरतमंद परिवारों का समर्थन है और हम हमेशा इन परिवारों की मदद करेंगे। ' इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में महंगाई मुक्त भारत को हैसटैग किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस लम्बे समय से महगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है। इस बीच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के सरकार के फैसले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संवोधित करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार ने एलपीजी सब्सिडी को सरेंडर कर कर दिया है। अब ना सिलेंडर की सब्सिडी आती है और ना ही 400 रुपए में सिलेंडर गैस मिल रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!