राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: 'वोट चोरी देश का बड़ा मुद्दा, मणिपुर जाना बड़ी बात नहीं'

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 05:41 PM

rahul gandhi attacks pm modi says  going to manipur is not a big deal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस हिंसाग्रस्त राज्य का अब दौरा करना कोई ‘बड़ी बात' नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘वोट चोरी' फिलहाल देश के सामने सबसे प्रमुख...

 

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस हिंसाग्रस्त राज्य का अब दौरा करना कोई ‘बड़ी बात' नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘वोट चोरी' फिलहाल देश के सामने सबसे प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। गुजरात के जूनागढ़ जिले में केशोद हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि हर जगह लोग ‘वोट चोर' के नारे लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 13 सितंबर को मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी, 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

 

हवाई अड्डे पर दोपहर में उतरने के बाद गांधी जूनागढ़ शहर पहुंचे, जहां उनका गुजरात कांग्रेस की जिला और नगर इकाइयों के अध्यक्षों को संबोधित करने और वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा पर गांधी की प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो कांग्रेस सांसद ने इस अशांत पूर्वोत्तर राज्य के उनके दौरे को ज्यादा महत्व नहीं देने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने खोल दिया राज, भारत पर टैरिफ लगाने की वजह बताई

 

गांधी ने कहा, ‘‘मणिपुर लंबे समय से संकट से जूझ रहा है और प्रधानमंत्री ने अब वहां जाने का फैसला किया है। इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। आज भारत में प्रमुख मुद्दा ‘वोट चोरी' है।'' मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे और चुराचांदपुर तथा राज्य की राजधानी इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। दो साल पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से प्रधानमंत्री का यह पहला मणिपुर दौरा होगा। रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने कहा,‘‘उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव चुरा लिए। हमने हाल ही में कर्नाटक में यह साबित कर दिया। इसलिए, मुख्य मुद्दा ‘वोट चोरी' है। हर जगह लोग ‘वोट चोर' का नारा लगा रहे हैं।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!