New Vice-President: BJP से अगला उपराष्ट्रपति? इन नामों पर लगा फुल स्टॉप, इन प्रमुख दावेदारों के नामों पर हुई थी चर्चा

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 11:45 AM

ramnath thakur out of vp race as bjp focuses on own candidate

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से भारतीय राजनीति में एक नई हलचल मच गई है। निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है।शुरुआती दौर में अगले उपराष्ट्रपति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

नेशनल डेस्क: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से भारतीय राजनीति में एक नई हलचल मच गई है। निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है।शुरुआती दौर में अगले उपराष्ट्रपति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और कुछ प्रमुख नाम भी चर्चा में थे। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आई रिपोट्स के अनुसार बीजेपी अपनी पार्टी से ही उपराष्ट्रपति का चुनाव करेगी। इस निर्णय पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) समेत बीजेपी के सभी सहयोगी दलों ने अपनी सहमति जता दी है।

बीजेपी की तैयारी- 

बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे उम्मीदवार को सामने लाना है जो पूरे पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर सके। उम्मीदवार के चयन के दौरान पार्टी कई महत्वपूर्ण कारकों पर विचार करेगी, जिसमें अनुभव, स्वीकार्यता और पार्टी के प्रति निष्ठा शामिल होगी।

ये भी पढ़ें- New Vice-President: बीजेपी बनाएगी अपना उपराष्ट्रपति? इस नाम पर लगा पूर्णविराम, राजनीतिक हलचल तेज

चर्चा में रहे ये प्रमुख नाम

धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए कई अन्य बड़े नाम भी चर्चा में रहे। केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल था। राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह को लेकर भी चर्चाएं थीं, क्योंकि वे उच्च सदन में एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी इस पद के लिए सुर्खियों में रहा. हालांकि, बीजेपी के स्पष्ट रुख के बाद, अब पार्टी के भीतर से ही किसी नाम पर मुहर लगने की संभावना है.

उपराष्ट्रपति चुनाव जल्द, संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत प्रक्रिया

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 66 यह सुनिश्चित करता है कि उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद चुनाव जल्द से जल्द करवाया जाए. निर्वाचन आयोग ने इस संवैधानिक प्रावधान का पालन करते हुए बुधवार को ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. यह दर्शाता है कि अगले कुछ हफ्तों में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन और चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी.

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!