रवि जयपुरिया बने देश के 12वें सबसे अमीर, बेटा-बेटी के नाम ये बड़ी कंपनियां

Edited By Updated: 14 Aug, 2023 12:45 AM

ravi jaipuria became the 12th richest in the country

दुनिया में अमीरों की बढ़ती तादात की बात करें तो भारत में इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।

बिजनेस डेस्क: दुनिया में अमीरों की बढ़ती तादात की बात करें तो भारत में इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी बीच देश के अरबपतियों की सूची देखें तो कई के पायदान में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे ही भारतीय रईस रवि जयपुरिया है जो कि भारत के 12वें सबसे अमीर इंसान है। पिछले कुछ सालों से उन्होंने काफी तरक्की की है। आइए जानते हैं इनके बारे में- 

पूरा देश इस नाम से जानता है

रवि जयपुरिया को भारत का कोला किंग 'Cola King' के नाम से भी जाना जाता है। पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलर कंपनी अमेरिका के बाहर Varun Beverages है और यह बिजनेस उन्हें लगातार फायदा पहुंचाता जा रहा है। ये कंपनी RJ Corp Limited के अंतर्गत आती है और शेयर मार्केट में लिस्टेड है। कंपनी के स्टॉक की बात करें बीते शुक्रवार को यह 3.85 फीसदी की उछाल के साथ 850.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।

इतनी संपत्ति के मालिक रवि जयपुरिया

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स वरुण बेवरेज और देवयानी इंटरनेशनल के प्रमोटर रवि जयपुरिया की संपत्ति 10.7 अरब डॉलर हो गई है। 68 साल के अरबपति कारोबारी की ये दोनों कंपनियां शानदार कमाई कर रही हैं। इनमें से एक कंपनी उनके बेटे वरुण जयपुरिया के नाम पर है, जबकि दूसरी कंपनी बेटी देवयानी के नाम है। संपत्ति में आए जोरदार उछाल के साथ अब रवि जयपुरिया अजीम प्रेमजी (9.2 अरब डॉलर) से भी आगे निकल गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!