PM मोदी आज करेंगे ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 04 Jan, 2025 03:57 AM

read the major news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां भारत मंडपम में चार दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए,...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां भारत मंडपम में चार दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर श्री मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, महोत्सव चार से नौ जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

‘किसान महापंचायत’ के लिए आज खनौरी पहुंचें किसान, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने की अपील
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जारी लड़ाई को मजबूत करने के वास्ते किसानों से शनिवार को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील की।

निकिता सिंघानिया की जमानत याचिका पर होगा फैसला
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने निचली अदालत को पत्नी निकिता सिंघानिया की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को फैसला सुनाने का निर्देश दिया है। बता दें कि बेंगलुरू में 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली थी। बता दें कि सिटी सिविल कोर्ट में निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया ने जमानत की अर्जी लगाई है। 

नीतीश कुमार गोपालगंज से शुरू करेंगे दूसरे चरण की प्रगति यात्रा
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी को गोपालगंज जिले में आ रहे हैं। इस दौरान जिले को एक अरब 39 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें मुख्यमंत्री 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा 11 योजनाओं का शिलान्यास होगा। 

PM मोदी ने शतरंज खिलाड़ी हम्पी से मुलाकात के बाद उन्हें खेल जगत की महान हस्ती बताया 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी से मुलाकात की और उन्हें ‘खेल जगत की महान हस्ती' करार दिया जिन्होंने न्यूयॉर्क में फिडे महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हम्पी ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाला सौभाग्य बताया। 

गणतंत्र दिवस से पहले भाजपा देश भर में चलाएगी ‘संविधान गौरव अभियान' 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान का जश्न मनाने और इसके मूल्यों तथा इसके निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस साल गणतंत्र दिवस के पहले करीब पखवाड़ा भर ‘संविधान गौरव अभियान' चलाएगी।

जिल बाइडन को सबसे महंगा तोहफा प्रधानमंत्री मोदी से मिला, 20 हजार डॉलर का हीरा किया भेंट 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले, जिनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है। विदेश मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!