Edited By Radhika,Updated: 15 Nov, 2025 05:03 PM

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के दो प्रवेश द्वार शनिवार को फिर से खोल दिए। लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट के कारण लगभग चार दिन पहले यह द्वार बंद कर दिए गए थे।
नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के दो प्रवेश द्वार शनिवार को फिर से खोल दिए। लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट के कारण लगभग चार दिन पहले यह द्वार बंद कर दिए गए थे।
डीएमआरसी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं, जिससे आंशिक रूप से प्रवेश बहाल हो गया है। इन्हें घटना के बाद सुरक्षा उपायों के तहत बंद कर दिया गया था।'' लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद आसपास के इलाके को तुरंत बंद कर दिया गया था और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच के दौरान कई दिनों तक आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहे।