इंतजार खत्म! अब इन दो दिन सुबह 4 बजे से रात 11:30 तक नॉन-स्टॉप पटरियों पर दौड़ेंगी ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 09:18 AM

delhi metro changes timetable for mcd by elections trains to run from 4 am

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव और मतगणना की ड्यूटी पर तैनात हज़ारों कर्मचारियों की एक बड़ी चिंता दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने खत्म कर दी है। DMRC ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पोलिंग पार्टी समय पर अपने...

नेशनल डेस्क। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव और मतगणना की ड्यूटी पर तैनात हज़ारों कर्मचारियों की एक बड़ी चिंता दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने खत्म कर दी है। DMRC ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पोलिंग पार्टी समय पर अपने बूथ तक पहुंचने में विलंब न करे अपनी सेवा के समय में अस्थायी बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार 28 नवंबर को जारी प्रेस रिलीज़ में यह घोषणा की कि उपचुनाव और मतगणना दोनों ही दिनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 4:00 बजे से ही पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी।

30 नवंबर और 3 दिसंबर का विशेष शेड्यूल

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि यह विशेष व्यवस्था दो दिनों के लिए लागू रहेगी:

1. मतदान दिवस (30 नवंबर, रविवार)

सेवा आरंभ: सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों (Terminal Stations) से पहली मेट्रो ठीक सुबह 4:00 बजे रवाना होगी।

शुरुआती फ्रीक्वेंसी (4:00 AM से 6:00 AM): इन दो घंटों के दौरान, मेट्रो ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

सामान्य संचालन: सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो का रेगुलर शेड्यूल जारी रहेगा।

बोनस: उस दिन आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11:30 बजे तक चलेगी (जो सामान्य दिनों से आधा घंटा ज़्यादा है)।

2. मतगणना दिवस (3 दिसंबर, बुधवार)

मतदान दिवस वाली वही व्यवस्था मतगणना दिवस पर भी लागू रहेगी। ट्रेनें सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी और 4:00 बजे से 6:00 बजे के बीच हर 30 मिनट पर चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद वीकडे (सप्ताह के कामकाजी दिन) का सामान्य टाइम-टेबल प्रभावी होगा।

 

यह भी पढ़ें: 200+ Flights Cancelled: भारत से जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें हो सकती हैं रद्द, खासकर Air India–Indigo यात्री रहें सावधान!

 

DMRC का त्वरित एक्शन: पुरानी समस्याओं का समाधान

DMRC के इस फैसले से चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। पिछले कई चुनावों में रोहिणी, शालीमार बाग, त्रिलोकपुरी, विकासपुरी जैसे बाहरी (Outer) और दूर-दराज के इलाकों में ड्यूटी पर जाने वाली पोलिंग पार्टियों को सबसे ज़्यादा परेशानी होती थी। सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे के बीच मेट्रो सेवा न मिलने के कारण कई बार तो मतदान बूथ (Booth Setup) स्थापित करने में भी देरी हो जाती थी। इस बार चुनाव आयोग से मिले फीडबैक पर DMRC ने तुरंत ध्यान दिया और यह फैसला लिया है। यह व्यवस्था न केवल पोलिंग स्टाफ बल्कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मीडियाकर्मियों और उन आम नागरिकों के लिए भी फायदेमंद है जो सुबह-सुबह वोट डालने की योजना बना रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!