Edited By Shubham Anand,Updated: 06 Aug, 2025 06:45 PM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल पर जनभावनाओं से खिलवाड़, नाटकीय राजनीति और झूठे प्रचार के गंभीर आरोप लगाए।
नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल पर जनभावनाओं से खिलवाड़, नाटकीय राजनीति और झूठे प्रचार के गंभीर आरोप लगाए।
रेखा गुप्ता ने कहा कि वह राज्य मंत्री विजयेंद्र सिंह सिरसा के उस बयान से सहमत नहीं हैं, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को "पूरी तरह बेवकूफ" कहा था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल बेवकूफ नहीं, बल्कि हद से ज्यादा समझदार हैं, क्योंकि उन्हें लोगों की भावनाओं से कैसे खेला जाता है, ये बखूबी आता है।"
केजरीवाल पर 'एक्टिंग डिग्री' और 'ड्रामा कंपनी' चलाने के आरोप
मुख्यमंत्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के पास “एक नहीं, कई डिग्रियां” हैं – झूठ बोलने की, भावनात्मक तौर पर जनता को भड़काने की, और नाटकीयता की। उन्होंने कहा, “केजरीवाल को एक्टिंग की भी डिग्री हासिल है। उनके एक-एक कदम के पीछे कोई स्क्रिप्ट होती थी – मफलर पहनना, टूटी चप्पल पहनना, भूखे रहना और यहां तक कि खांसना भी एक राजनीतिक हथियार था।”
‘टिफिन रूम को बना दिया फांसी घर’
रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने सरकारी निवास में बनाए गए कथित ‘फांसी घर’ को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जिस टिफिन रूम को केजरीवाल ने ‘फांसी घर’ बताया, वो सिर्फ एक सोच की उपज थी। वहां इतनी जगह तक नहीं है कि किसी की फांसी दी जा सके। अगर उनके पास कोई सबूत है, तो जनता के सामने पेश करें।”
‘रामलीला मैदान से शुरू हुई स्क्रिप्ट, शीश महल में खत्म हुई’
मुख्यमंत्री ने कहा, “रामलीला मैदान से ईमानदारी और देशभक्ति की जो स्क्रिप्ट लिखी गई थी, वह शीश महल के निर्माण और मसाज सेंटर पर खत्म हुई।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भावनात्मक मुद्दों को हथियार बनाकर देश की जनता को गुमराह किया। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को "झूठ बोलने की बीमारी" शुरू से थी। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह के नाम का दुरुपयोग किया, खुद को उनका वारिस बताया, लेकिन असल में उनके विचारों का अपमान किया।”
‘केजरीवाल से 1000 करोड़ वसूले जाएं’
सीएम ने मांग की कि “केजरीवाल से 1000 करोड़ रुपये की वसूली होनी चाहिए। जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है, और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। रेखा गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की राजनीति भावनाओं को भड़काने, सहानुभूति बटोरने और झूठे प्रचार पर आधारित रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “AAP सरकार ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई और लोकतंत्र का अपमान किया।”