Rimac Nevera R से उठा पर्दा, सिर्फ 1.81 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100km की रफ्तार

Edited By Updated: 18 Aug, 2024 04:43 PM

rimac nevera r revealed

Rimac ने अपनी Nevera R से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार है। कहा जा रहा है कि Rimac Nevera R सिर्फ 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे और 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़...

ऑटो डेस्क. Rimac ने अपनी Nevera R से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार है। कहा जा रहा है कि Rimac Nevera R सिर्फ 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे और 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Rimac Nevera R में 108kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 2,107hp की पावर जेनरेट करता है। यह गाड़ी 1.74 सेकंड में 0-60 km/h, 1.81 में 0-100 km/h, 4.38 सेकंड में 0-200 km/h, 2.46 सेकंड में 100-200 km/h और 8.66 सेकंड में 0-300 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 412 km/h है।

PunjabKesari


डिजाइन

Rimac Nevera R का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इस कार में अगली पीढ़ी की ऑल-व्हील टॉर्क-वेक्टरिंग तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसके नए मिशेलिन कप 2 टायरों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। इसके स्टीयरिंग को बेहतर प्रतिक्रिया और स्पष्ट फीडबैक देने के लिए अपग्रेड किया गया है। Nevera R में पिछली कारों की तुलना में बेहतर हैंडलिंग, नया फिक्स्ड रियर विंग और बड़े फ्रंट डिफ्यूज़र शामिल हैं, जो हाई डाउनफोर्स को 15 प्रतिशत और एयरोडायनामिक क्षमता को 10 प्रतिशत तक बढ़ाते हैं। इसके साथ ही इसमें कार्बन-सिरेमिक EVO2 ब्रेक्स भी लगे हैं, जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं।

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!