Pics: रूसी लड़की काे हुअा मजदूर के बेटे से प्यार, पढ़े इनकी Love story

Edited By Updated: 27 Oct, 2016 08:05 AM

russian girl married to indian boy

रशियन पार्लियामेंट हाउस के इकॉनामिक्स डिपार्टमेंट की एक अफसर काे गोवा में बारमैन का काम करने वाले एक मामूली खेत मजदूर के बेटे से प्यार हाे गया।

भोपालः रशियन पार्लियामेंट हाउस के इकॉनामिक्स डिपार्टमेंट की एक अफसर काे गोवा में बारमैन का काम करने वाले एक मामूली खेत मजदूर के बेटे से प्यार हाे गया। एमपी के छोटे-से कस्बे के रहने वाले एक नरेंद्र ने ताे कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी शादी किसी विदेशी लड़की से होगी। उन्होंने रूस की अनस्तस्था से मुलाकात के 3 साल बाद शादी कर ली। ऐसे हुआ रूसी लड़की से प्यार नरेंद्र की मुलाकात अनस्तस्था से करीब 3 साल पहले गोवा में हुई थी, जहां वह एक बीयर बार काउंटर पर बारमैन काम करता था। शुरुआती बातचीत टूटी-फूटी अंग्रेजी में हुई। 25 साल की रूसी लड़की ताे अंग्रेजी भी नहीं जानती थी, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे की भाषा आंखों से समझी और करीब ढाई साल तक वह नरेंद्र से मिलने के लिए भारत आती रही। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए उनकी बातचीत होती रही। इसके बाद उसने अनस्तस्था ने उसे मॉस्को बुला लिया, जहां उन दोनों ने अगस्त में विधिवत शादी कर ली। रूस में रहेगा मजदूर नरेंद्र नरेंद्र मूलत: मजदूर परिवार से है। पूरे परिवार की गुजर-बसर खेतों में मजदूरी करके होती है। परिवार में मां के अलावा एक और भाई, एक बहन है। शादी के बाद अब वह अपनी पत्नी के साथ रूस में ही रहने की तैयारी में है। इसके लिए उसने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!