Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jan, 2026 08:55 AM

देश के अलग-अलग हिस्सों में राजकीय शोक, स्थानीय उत्सव और बदलते मौसम के कारण स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र में जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक की लहर है वहीं तेलंगाना में एक बड़े आदिवासी उत्सव के चलते...
School Closed : देश के अलग-अलग हिस्सों में राजकीय शोक, स्थानीय उत्सव और बदलते मौसम के कारण स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र में जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक की लहर है वहीं तेलंगाना में एक बड़े आदिवासी उत्सव के चलते अवकाश घोषित किया गया है। छात्रों और अभिभावकों के लिए राज्यवार विस्तृत जानकारी यहां दी गई है:
महाराष्ट्र: 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तीन दिवसीय राजकीय शोक (28 से 30 जनवरी 2026) की घोषणा की है। राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान शुक्रवार (30 जनवरी) तक बंद रहेंगे। मुंबई यूनिवर्सिटी ने इस अवधि में होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
तेलंगाना: 'मेदारम जतारा' उत्सव पर स्थानीय छुट्टी
तेलंगाना के मुलुगु जिले में एशिया के सबसे बड़े आदिवासी त्योहार 'मेदारम जतारा' का आयोजन हो रहा है। उत्सव की महत्ता को देखते हुए 30 जनवरी को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन मुलुगु जिले के स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस छुट्टी की भरपाई के लिए 14 फरवरी (दूसरे शनिवार) को वर्किंग डे रखा जाएगा।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश: क्या कल स्कूल खुलेंगे?
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कल यानी 30 जनवरी को स्कूलों में कोई छुट्टी नहीं है। शीतलहर का प्रकोप कम होने के बाद अब नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग ने फिलहाल बंद का कोई नोटिस जारी नहीं किया है। हालांकि उत्तर भारत में घने कोहरे और हल्की बारिश की संभावना है लेकिन स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों को गरम कपड़ों के साथ स्कूल भेजें।
अफवाहों से सावधान रहें
सोशल मीडिया पर अक्सर पुरानी खबरों या गलत सूचनाओं के आधार पर स्कूलों की छुट्टी की अफवाहें फैलाई जाती हैं। केवल जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग या स्कूल के आधिकारिक मैसेज पर ही भरोसा करें। भारी बारिश या अत्यधिक ठंड की स्थिति में ही अचानक छुट्टी घोषित की जाती है जिसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्रों में दी जाती है।