फिल्म 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान दूसरी मौत से मचा हड़कंप, अब इस कलाकार ने तोड़ा दम

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jun, 2025 09:10 AM

second consecutive death on the set of kantara 2

साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर फिल्म के सेट पर एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का निधन हो गया है. यह लगातार दूसरी मौत है जिसने...

नेशनल डेस्क। साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर फिल्म के सेट पर एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का निधन हो गया है. यह लगातार दूसरी मौत है जिसने 'कांतारा 2' के सेट पर हड़कंप मचा दिया है. इस ख़बर के बाद से शूटिंग रोक दी गई है और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेज़ी से वायरल हो रहा है.


सेट पर हार्ट अटैक से मिमिक्री आर्टिस्ट की मौत

निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा 2' की शूटिंग में लगातार हो रहे हादसों ने टेंशन बढ़ा दी है. 'ऑनमनोरमा' की एक रिपोर्ट के अनुसार 43 वर्षीय कलाभवन निजू कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. शूटिंग के दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुखद रूप से उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. दूसरे मिमिक्री आर्टिस्ट कन्नन सागर ने अपने दोस्त कलाभवन निजू के निधन की पुष्टि की है.


PunjabKesari

 

नदी में डूबने से हुई थी पहले आर्टिस्ट की मौत

यह पहली बार नहीं है जब 'कांतारा 2' के सेट पर ऐसी दुखद घटना हुई है. बीते दिनों कर्नाटक के कोल्लूर में फिल्म की शूटिंग के दौरान केरल के रहने वाले एक जूनियर आर्टिस्ट की भी मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक उस शख्स की मौत नदी में डूबने से हुई थी. अब मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू के निधन के बाद सेट पर चिंता का माहौल है.


PunjabKesari

 

बस हादसा और सेट का बर्बाद होना भी झेल चुका है प्रोडक्शन

इन दो मौतों के अलावा 'कांतारा 2' के प्रोडक्शन को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इससे पहले बारिश की वजह से फिल्म का सेट बर्बाद हो गया था जिससे भारी नुक़सान हुआ. इतना ही नहीं एक बस हादसा भी हुआ था जिसमें करीब 20 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे. हालांकि उस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी और सभी सुरक्षित बच गए थे.

लगातार हो रहे इन हादसों की वजह से फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ रहा है और मेकर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


PunjabKesari

 

'कांतारा 2' की कहानी और रिलीज़ डेट

फिल्म 'कांतारा 2' की कहानी दैवीय शक्ति और गाँव के कुल देवताओं पर आधारित है. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. फिल्म 'कांतारा 2' को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा. इसके पहले पार्ट को पूरे देश में काफी पसंद किया गया था जिसके बाद से ही फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2025 तय की है. हालांकि इन लगातार हो रहे हादसों के चलते फिल्म की रिलीज़ में देरी की आशंका बनी हुई है.

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!