कोरोना की चपेट में गंगवार का परिवार, पत्नी समेत सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Oct, 2020 05:49 PM

seven family members including corona gangwar s wife corona infected

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और उनके परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी अपनी कोरोना की जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी और उनके परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी अपनी कोरोना की जांच करवाई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

केंद्रीय मंत्री गंगवार ने बताया कि उनका परिवार हाल में दिल्‍ली गया था, जहां वे संक्रमित हो गए। सभी को फरीदाबाद के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित हो गया है। उन्होंने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्‍पताल में हैं। उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

पिछले 24 घंटे में 551 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 81,37,119 हो गई, जिनमें से 74,32,829 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 551 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,21,641 हो गई।

लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत
देश में अब तक 74,32,829 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.49 प्रतिशत रह गई है। देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से नीचे रही। देश में 5,82,649 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 7.16 प्रतिशत है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!