कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

Edited By Updated: 27 Jan, 2025 08:12 PM

six members of kaushal chaudhary gang arrested

कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

 
चंडीगढ़, 27 जनवरी:(अर्चना सेठी) 
संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर राज्य में संभावित हत्याओं को नाकाम कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इनमें दो मुख्य शूटर पुनीत लखनपाल और नरेंद्र कुमार उर्फ लाली भी शामिल हैं, जो कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियां और सुखमीत सिंह उर्फ डिप्टी की हत्या में शामिल थे। इस संबंध में जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए अन्य चार सदस्यों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैपल निवासी गुरु हरि सहाए, फिरोजपुर; गुरभिंदर सिंह निवासी चाटीविंड लहल, अमृतसर; संदीप सिंह निवासी गांव राजधान, अमृतसर; और मनिंदरजीत सिंह उर्फ शिंदा निवासी गांव बद्दोवाल झांडे, लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से .30 बोर की 6 विदेशी पिस्तौलें समेत 40 कारतूस भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह गैंग सितंबर 2024 में राजस्थान के हाईवे किंग होटल में अंधाधुंध गोलीबारी करने और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की घटना में भी शामिल था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और वे पिछले तीन वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पकड़े गए व्यक्ति कौशल चौधरी गैंग के संगठित आपराधिक नेटवर्क के पेशेवर शूटर हैं, जो हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि में सक्रिय हैं, और वे अपने विदेशी संचालकों के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि रविवार को काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कौशल चौधरी गैंग के सदस्य, जिनमें अमरजीत सिंह उर्फ अमर, जगजीत सिंह उर्फ गांधी, बलविंदर सिंह उर्फ डोनी, प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल और अन्य शामिल हैं, विदेशों में अपने स्थानीय संचालकों की सहायता से राज्य में हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के स्थानीय सदस्य कथित तौर पर जंडियाला अमृतसर स्थित हवेली रेस्टोरेंट के पास घूम रहे थे और घातक हथियारों से लैस थे। उन्होंने आगे बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने विशेष नाका लगाकर इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह पिस्तौलें समेत गोलियां बरामद कीं।

उन्होंने कहा कि इस आपराधिक नेटवर्क, जो कई राज्यों में फैला हुआ है और जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराधों जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल है, के सभी संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

इस संबंध में एफआईआर नंबर 05 दिनांक 26.01.2025 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 25(1), 25(1)(डी) और 25(8) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 111 और 61(2) के तहत पुलिस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!